राम चरण के फैन ने लिखा RIP Letter, ‘गेम चेंजर’ के ट्रेलर को लेकर दी धमकी, ‘जल्दी रिलीज नहीं किया तो…’
नई दिल्ली. फैंस के लिए साउथ स्टार्स भगवान से कम नहीं है. स्टार्स का मंदिर बनाना हो, फिल्म के रिलीज के पहले दिन ही थिएटर्स में फिल्म को देखना या अपने फेवरेट स्टार के घर पहुंचा. ऐसे कई वाक्या आपने देखे और सुने होंगे. लेकिन हाल ही में एक वाक्या ऐसा सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है. क्या आपने कभी सुना है कि किसी फैन ने किसी फिल्म को लेकर ‘RIP लेटर’ लिखा है. साउथ सुपरस्टार राम चरण इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गेम चेंजर’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इसी फिल्म के ट्रेलर के लिए एक फैन ने मेकर्स को धमकी दे डाली है.
राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ का ट्रेलर रिलीज में हुई देरी के बाद एक फैन का रिप लेटर वायरल हो रहा है. एक फैन ने रिप लेटर लिखा है. इसमें उसने शिकायत की है कि ‘गेम चेंजर’ के ट्रेलर को लेकर कोई अपडेट नहीं है, जिसके बाद उसे ये कदम उठाना पड़ा रहा है. ये लेटर तेलुगु में लिखा गया है.
क्यों निराश हुआ फैन?इस फैन ने खुद का नाम ईश्वर बताया है. उसने अपनी निराशा जाहिर की और ये उल्लेख किया कि फिल्म की रिलीज होने में केवल 13 दिन बचे हैं, फिर भी निर्माताओं द्वारा कोई ट्रेलर या अपडेट साझा नहीं किया गया है. ‘गेम चेंजर’, राम चरण की मोस्ट अवेटेड फिल्म है, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी हैं. फिल्म 10 जनवरी, 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. निर्माताओं ने नवंबर में इसके टीजर रिलीज किया था. हालांकि, अभी तक फिल्म का कोई ट्रेलर शेयर नहीं किया गया है.
‘RIP लेटर’ में क्या लिखा?ईश्वर ने अपने पत्र में लिखा, ‘आप फैंस की भावनाओं पर भी विचार नहीं कर रहे हैं. अगर आप इस महीने के अंत तक कोई टीजर या अपडेट जारी नहीं करते हैं या नए साल के अवसर पर ट्रेलर साझा करने में विफल रहते हैं, तो मुझे आपको यह बताते हुए खेद है कि मैं कठोर कदम उठाने के लिए मजबूर हो जाऊंगा, जिसमें अपना जीवन समाप्त करना भी शामिल है.’ फैन ने टाइटल के तौर पर ‘RIP लेटर’ लिखा.
గేమ్ ఛేంజర్ ట్రైలర్ రిలీజ్ చేయకుంటే ఆత్మహత్య చేసుకుంటా
గేమ్ ఛేంజర్ టీమ్కు రామ్ చరణ్ అభిమాని సూసైడ్ లెటర్#GameChanager #RamCharan
Tags: Entertainment news., Ram Charan
FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 14:16 IST