Ram Kapoor B’Day Spl: कभी बॉडी ट्रांस्फॉर्मेंशन तो कभी सबसे लंबे इंटीमेट सीन को लेकर चर्चा में रहे राम कपूर

मुंबई: टीवी से लेकर फिल्मों तक अपनी पहचान बनाने वाले राम कपूर (Ram Kapoor Birthday) का आज जन्मदिन है. राम कपूर का जन्म 1 सितम्बर 1973 को जलांधर, पंजाब में हुआ था. एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत साल 1997 में टेलीविजन शो ‘न्याय’ से की थी. इसके बाद वह तीन और शो में नजर आए. राम कपूर को छोटे पर्दे पर बालाजी टेलीफिल्म्स के शो ‘घर एक मंदिर’ से पहचान मिली. इसके बाद उन्होंने छोटे पर्दे के कई हिट शोज़ में काम किया.
राम कपूर (Ram Kapoor) छोटे पर्दे के साथ-साथ बड़े पर्दे के भी काफी अच्छे स्टार हैं. उन्होंने छोटे पर्दे की तरह बड़े पर्दे पर भी अपनी पैठ जमा रखी हैं. राम को आखिरी बार टीवी शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में देखा गया था. इस शो में उनके अपोजिट साक्षी तंवर नजर आई थीं. कई सीरियल्स में राम बतौर मेन लीड अपनी एक्टिंग का जलवा भी दिखा चुके हैं, मगर उन्हें खासतौर पर याद किया जाता है टीवी की दुनिया के सबसे लंबे इंटीमेट सीन के लिए.
ये उस वक्त की बात है, जब राम कपूर, एकता कपूर के टीवी शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में साक्षी तंवर के साथ नजर आ रहे थे. ये सीरियल वैसे भी टीआरपी के मामले में बाकी टीवी शोज को पीछे छोड़ चुका था, मगर उस इंटीमेट सीन के बाद न सिर्फ शो की टीआरपी बढ़ी बल्कि राम औऱ साक्षी का ये सीन भी वायरल हो गया. बड़े अच्छे लगते हैं के 17 मिनट तक दिखाए गए उस इंटीमेट सीन को आज भी टीवी की दुनिया का सबसे लंबा इंटीमेट सीन माना जाता है.
साल 2006 में राम कपीर को ‘कसम से’ में जय वालिया के किरदार में देखा गया. एक्टिंग के अलावा राम कपूर होस्ट भी बने. रियल्टी शो ‘राखी का स्वयंवर’ भी राम कपूर ने ही होस्ट किया था. पर्सनल लाइफ की बात करें तो राम कपूर ने गौतमी गाडगिल से 14 फरवरी 2003 में शादी की थी. राम और गौतमी के दो बच्चे हैं. राम कपूर सलमान खान के जीजा की डेब्यू फिल्म लवरात्रि में भी देखा गया.
बता दें एक्टर राम कपूर पहले 96 किलो के हुआ करते थे, लेकिन अब राम पूरी तरह बदल चुके हैं, उनके ट्रांस्फॉर्मेंशन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर देखने को मिलीं. राम कपूर की चौंकाने वाली ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल भी हुई. इन तस्वीरों को देखकर किसी के लिए ये यकीन कर पाना काफी मुश्किल हो रहा था कि ये वही राम कपूर हैं. यूं तो राम कपूर अपने बढ़े वजन के साथ भी चार्मिंग लगते थे लेकिन अब काफी हॉट अवतार में दिखाई दे रहे हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.