QR code on e-Mitra’s receipt | QR Code से ऐसे रुकेगा फर्जीवाड़ा, जानें क्या है पूरा मामला

ई—मित्र पर आमजन से होने वाली धोखाधड़ी को रोकने की शुरुआत हो गई है। इसके लिए रसीद पर क्यूआर कोड मिलेगा।
जयपुर
Published: January 22, 2022 05:44:09 pm
जयपुर। ई—मित्र पर आमजन से होने वाली धोखाधड़ी को रोकने की शुरुआत हो गई है। इसके लिए रसीद पर क्यूआर कोड मिलेगा। जिसे स्कैन करके आवेदक ही पता लगा सकेगा कि वह फर्जी है या असली। लंबे समय से फर्जीवाडे की शिकायतों के बाद सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने यह कदम उठाया है। इस क्यूआर कोड से आपको पेमेंट, काम और रिसिप्ट नंबर की जानकारी के साथ ई-मित्र सर्वर से जनरेट हुई या नहीं इसकी जानकारी मिल सकेगी।

demo pic
विभाग की मानें तो ई-मित्र कियोस्कों पर बिजली, पानी, मूल निवास, जाति, ईडब्यूएस, श्रमिक कार्ड सहित सरकार की करीब 400 से ज्यादा मिल रही सुविधाओं के बदले मिलने वाली रसीद पर यह आर कोड मिलेगा। प्रदेश के सभी 75 हजार से ज्यादा ई—मित्र पर यह सुविधा मिलेगी। इसका सबसे ज्यादा फायदा पानी—बिजली के उपभोक्ताओं को होगा। जिसमें सबसे ज्यादा धोखाधड़ी होती है।
अगली खबर