ram mandir consecration best time the best muhurt of 22 january for worship ramlala in jaipur | 22 जनवरी को अभिजित मुहूर्त में ही करें रामलला की पूजा, जानें जयपुर में मुहूर्त का सही समय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार त्रेता युग में प्रभु श्रीराम का जन्म अभिजित मुहूर्त में हुआ था। 22 जनवरी को मृगशिरा नक्षत्र में अभिजित मुहूर्त का संयोग बना रहा है।
देश के लिए ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व के लिए 22 जनवरी का दिन महत्वपूर्ण होने जा रहा है। इस दिन अयोध्या में श्रीरामलला मूर्ति की प्राण- प्रतिष्ठा होगी। इसे लेकर चारों ओर हर्षोल्लास एवं खुशियां मनाई जाएगी। रामलला की प्राण- प्रतिष्ठा का यह काफी शुभ मुर्हुत होगा।
ज्योतिषाचार्य डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि 22 जनवरी का दिन रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के समय सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग, मृगशिरा नक्षत्र, मेष लग्न, ऐन्द्र योग और कौलव करण रहेंगे। जो प्राण-प्रतिष्ठा में चार चांद लगाएंगे। रामलला प्राण-प्रतिष्ठा अभिजित मुहूर्त में होगी। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार त्रेता युग में प्रभु श्रीराम का जन्म अभिजित मुहूर्त में हुआ था। 22 जनवरी को मृगशिरा नक्षत्र में अभिजित मुहूर्त का संयोग बना रहा है। ऐसे में इस तिथि को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए चुना गया है।