Rajasthan
Ram Mandir Pran Pratistha, jaipur KarSevak went ayodhya News, Ramlal B | लखनऊ उतरते ही पुलिस ने पकड़ा, जेल में गुजारी 12 रातें, 33 साल पूरानी घटना को याद कर भावुक हुए जयपुर कारसेवक

जयपुरPublished: Jan 19, 2024 01:10:54 pm
कहानी तीन दशक पूरानी है। लेकिन आज भी इसे याद कर जयपुर निवासी, कारसेवक रामलाल बागड़ा उर्फ रामू पण्डा की भावुकता से आंखे भर जाती है। वर्ष 1990 में कस्बे से दो जन अयोध्या कार सेवा में गए थे।
कार सेवक विजय सिंह उदावत की फाइल फोटो
बगरू। कहानी तीन दशक पूरानी है। लेकिन आज भी इसे याद कर जयपुर निवासी, कारसेवक रामलाल बागड़ा उर्फ रामू पण्डा की भावुकता से आंखे भर जाती है। वर्ष 1990 में कस्बे से दो जन अयोध्या कार सेवा में गए थे। अब मंदिर में रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा हो रही है तो दोनों ने अपने संस्मरण पत्रिका से साझा किए तथा बताया कि किस जोश से यहां से रवाना हुए, लेकिन वहां तक पहुंचने में क्या-क्या पीड़ा सहन नहीं की।