Ram Navami 2025 Julus LIVE: अयोध्या में रामनवमी की धूम, ‘जय श्री राम’ से गूंज उठेंगी कई शहरों की सड़कें, जानें अपडेट

Live now
Last Updated:April 06, 2025, 07:12 IST
Ram Navami 2025 Julus LIVE: रामनवमी की धूम अयोध्या समेत पूरे देश भर में है. कई शहरों की सड़कें जय श्री राम के नारों से गूंज उठेंगी. देश भर में बड़ी धूमधाम से यह त्योहार मनाया जाएगा. इसे लेकर राम मंदिर में खास त…और पढ़ें
राम नवमी अपडेट…
Ram Navami 2025 Julus LIVE: देश भर में आज प्रभु राम का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. प्रभु राम की जन्मस्थली अयोध्या में बालक राम का जन्मोत्सव बेहद खास होगा. यहां ठीक दोपहर 12:00 बजे भगवान सूर्य प्रभु राम के माथे पर तिलक करेंगे. इस दृश्य को पूरी दुनिया के राम भक्त देख सकेंगे. ऐसी व्यवस्था राम मंदिर ट्रस्ट ने बनाई है. अयोध्या के लगभग 8000 मठ मंदिरों में बेहद उत्साह के साथ प्रभु राम का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. शाम के वक्त यहां ढ़ाई लाख दीपक जलाए जाएंगे.
Ram Navami 2025 Julus LIVE: दरभंगा में पुलिस अलर्ट
राम नवमी 2025 जुलूस लाइव: दरभंगा में आज रामनवमी पर्व को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है. यही कारण है कि देर शाम तक सड़क पर सदर SDPO और SDM भारी पुलिस बल के साथ ड्रोन के साथ नजर आए. पुलिस लगातार आज शांति तरीके से जुलूस निकले और पर्व सम्पन्न हो जाए इसको लेकर लगातार आखाड़ा के सदस्यों और शांति समिति के साथ बैठक कर सौहार्दय पूर्ण से मानने को लेकर चर्चा किया गया. खासकर पुलिस कोतवाली थाना के नाका 5 पर विशेष नजर है जहां कोने कोने से आने वाले जुलूस का मिलान होना है. वहीं, SDM विकास कुमार और SDPO अमित कुमार ने कहा तैयारी पूरी है और रामनवमी पर्व शांति से संपन्न करवाना पहली प्राथमिकता है.
Ram Navami 2025 Julus LIVE: झारखंड सिमडेगा में झांकी निकाली गई
राम नवमी 2025 जुलूस लाइव: रामनवमी महोत्सव के मौके पर सिमडेगा में बीती रात झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. रामनवमी को लेकर पूरा जिला ही प्रभु श्रीराम की भक्ति में डूबा हुआ है. राममय हुए सिमडेगा में इस बार रामनवमी के एक दिन पूर्व शुक्रवार की देर रात नारी शक्ति के कई स्वरूप एक साथ देखने को मिले. रामनवमी को लेकर शुक्रवार की देर रात झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 5 अखाड़ा समिति ने हिस्सा लिया. नारी शक्ति स्वरूपा माता आदिशक्ति के मां दुर्गा, मां काली और महादेव के स्वरूप का प्रदर्शन किया गया. वहीं राम दरबार के नाट्य मंचन ने दर्शकों का मन मोह लिया.
Ram Navami 2025 Julus LIVE: राजधानी पटना के मंदिरों में भीड़
राम नवमी 2025 जुलूस लाइव: रामनवमी को लेकर राजधानी के महावीर मंदिर मे भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. लोग रात से ही लाइनों मे लगे हैं. देर रात 2 बजे विशेष पूजा के बाद मंदिर का पट भक्तों के लिए खोल दिया गया. भक्तों का उत्साह देखते बनता है. भक्त जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं.
Location :
Lucknow,Lucknow,Uttar Pradesh
First Published :
April 06, 2025, 06:58 IST
homeuttarakhand
अयोध्या में रामनवमी की धूम, ‘जय श्री राम’ से गूंज उठेंगी कई शहरों की सड़कें