हरियाणाः पानीपत में अपहृत इनेलो नेता के भाई की हत्या, शव को भट्टी में जलाने के बाद नहर में फेंका, आरोपियों और पुलिस में एनकाउंटर

पानीपत. हरियाणा के पानीपत में इंडियन नेशनल लोकदल के जिला अध्यक्ष के अपहृत भाई जयदीप राठी की हत्या होने की पुष्टि हो गई है. हालांकि उनका शव बरामद नहीं हुआ है. उधर, पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार कर एक दिन के रिमांड पर लिया था, उन्होंने इस बात का कुबूलनामा किया है.
परिवार वालों को इस बात का पता लगने पर घर पर शोक का माहौल हो गया है. इसके बाद शहरवासी और उनके परिचित उनके आवास पर पहुंच कर परिवार का ढांढस बंधा रहे हैं. वहीं, अब मामले में शामिल आरोपियों और पुलिस के बीच सोमवार सुबह मुठभेड़ भी हुई है. इसमें एक आरोपी फरार हो गया, जबकि एक अन्य के पैर में गोली लगी है और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
सूत्रों के मुताबिक आरोपियों ने पुलिस को बताया कि हत्या 27 दिसंबर को ही कर दी गई थी. इसके बाद शव को भट्ठी में जलाकर अधजली डेडबॉडी को नहर में खुद-बुर्द करने के लिए फेंक दिया.सरकारी अस्पताल में कार्यरत नेत्ररोग अधिकारी और इनेलो जिलाध्यक्ष कुलदीप राठी के भाई जयदीप राठी 8 दिन पहले 27 दिसंबर को घर से सुबह 9 बजे अपने फार्महाउस पर जाने के लिए निकले थे. इसके बाद से ही वह वापस नहीं आए. थाना सेक्टर-13-17 में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी. परिजनों ने कुछ व्यक्तियों पर अपहरण करने का शह जाहिर किया था. इसके बाद से ही पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही है.
28 दिसंबर को पुलिस ने उनकी कार को पंजाब के डेराबस्सी स्थित टोल से बरामद की थी. जिसके बाद पानीपत से पंजाब तक पुलिस की टीम ने CCTV कैमरे की फुटेज भी खंगाली थी. कुलदीप राठी ने थाना प्रभारी पर कार्रवाई न करने के आरोप लगाए थे. उनका कहना है कि तीन माह पहले उनके फार्म हाउस पर हमला हुआ था. उस मामले की प्राथमिकी भी आज तक दर्ज नहीं हुई. SP ने प्रभारी बलजीत को लाइनहाजिर किया था.
रिमांड पर लिए हैं आरोपी-पुलिस
इनेलो जिलाध्यक्ष कुलदीप राठी ने बताया कि उनके छोटे भाई जयदीप राठी के अपहरण के मामले में चार आरोपी प्रीतम, रविंद्र राठी उर्फ रवि, सुनील शर्मा और हरेंद्र राठी को पुलिस ने शुक्रवार को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की है. पुलिस ने रिमांड अवधि समाप्त होने पर चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. पुलिस ने गहनता से पूछताछ करने के लिए सुनील, रविंद्र और हरेंद्र का 5 दिन का पुलिस रिमांड मांगा. न्यायालय ने चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
बेटे प्रतीक ने गुमशुदगी की शिकायत के अलावा दूसरी शिकायत दी, जिसमें बताया कि फुटेज देखने से पता चला कि उसके पिता खुद नहीं गए, बल्कि उनका अपहरण किया गया है. आरोप है कि जसवंत उर्फ जस्सी अम्बाला, प्रीतम, रवि, सुनील व अन्य उनकी जमीन हड़पना चाहते हैं, इन्हीं ने अपहरण किया है. पुलिस ने इस शिकायत के बाद बीएनएस 127 तर्क कर 140 (3) धारा इजाद की. बेटे ने बताया कि पिता जयदीप राठी के पास लाइसेंसी पिस्तौल थी. बरामद कार में पिस्तौल नहीं मिली. सिर्फ कवर और 5 कारतूस मिले. फिर इस मामले में बीएनएस की धारा 61 (2) इजाद की गई. पुलिस की 4 टीमें यूपी, हिमाचल और पंजाब में तलाश कर रही है.


