Entertainment
Ramayan Jamwant Shrikant rajshekhar upadhyay look after 36 years | Ramayan Jamwant: देखो, कितना बदल गए ‘रामायण’ के जामवंत, 36 साल बाद दिखते हैं कैसे

मुंबईPublished: Dec 14, 2023 04:39:39 pm
Ramayan Jamwant Rajshekhar Upadhyay: रामायण’ में राम, सीता, लक्ष्मण और रावण के अलावा एक और ऐसा किरदार था, जिसे देखने के लिए लोग इंतजार किया करते थे। वो किरदार जामवंत का था। जिसे आज भी कोई नहीं भूला है।
अब ऐसे दिखते हैं ‘रामायण’ के जामवंत
Ramayan Jamwant Raj Shekhar Upadhyay: रामानंद सागर की “रामायण” एक भारतीय धारावाहिक था जो 1987 में पहली बार प्रसारित हुआ था। यह धारावाहिक भारतीय साहित्य के महाकाव्य “रामायण” पर आधारित था और इसे निर्देशक और निर्माता रामानंद सागर ने बनाया था। “रामायण” में राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान, रावण, और अन्य कई प्रमुख पात्रों की कहानी को जिन्होंने शानदार तरीके से प्रस्तुत किया। हर कोई इन किरदारों की पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए बेताब रहता है।