Ramdaan 2025 : 30 साल पुरानी है यह खजूर की दुकान, रमजान में होती है यहां के खजूर की मांग

Last Updated:March 07, 2025, 20:59 IST
Ramdaan 2025 : दुकानदार विशाल ने बताया कि उनकी यह दुकान 30 साल पुरानी है. उनकी दुकान से दरगाह बाजार, खानपुरा व कई मुस्लिम क्षेत्रों में रमजान के समय खजूर रोजा इफ्तार के लिए जाता है. रमजान के दौरान रोजेदार खजूर …और पढ़ेंX
अजमेर की इस दुकान पर मिलते हैं कई प्रकार के खजूर
हाइलाइट्स
30 साल पुरानी है श्री महालक्ष्मी खजूर शॉपरमजान में खजूर की मांग कई गुना बढ़ जाती हैदुकान पर 20 प्रकार के खजूर उपलब्ध हैं
अजमेर. अगर आप भी खजूर खाने के शौकीन है तो अजमेर की ये दुकान आपके लिए सबसे परफेक्ट साबित होगी. इस दुकान पर देश-विदेश के तमाम किस्म के खजूर मौजूद है. दुकानदार की मानें तो पिछले कुछ सालों में खजूर की डिमांड में खासा इजाफा देखने को मिला है. मदार गेट पर स्थित श्री महालक्ष्मी खजूर शॉप खजूर के शौकीनों की पहली पसंद बनती जा रही है. इस दुकान पर एक दो नहीं बल्कि दर्जनों तरह का खजूर बिकता है.
30 साल पुरानी है दुकान-दुकानदार विशाल ने बताया कि उनकी यह दुकान 30 साल पुरानी है . उनकी दुकान से दरगाह बाजार, खानपुरा व कई मुस्लिम क्षेत्रों में रमजान के समय खजूर रोजा इफ्तार के लिए जाता है .रमजान के दौरान रोजेदार खजूर से इफ्तार करना पसंद करते हैं. यही कारण है कि अन्य ड्राई फ्रूट्स व फलों की तुलना में बाजार में खजूर की अधिक मांग होती है. आम दिनों के मुकाबले यह डिमांड कई गुना बढ़ जाती है.
20 प्रकार के खजूर है यहां मौजूददुकानदार विशाल ने बताया कि उनकी दुकान पर देश दुनिया के कीमती खजूर की अलग-अलग वैरायटी है. यहां 200 रुपए किलो से लेकर 2000 रुपए किलो तक के बेहतरीन खजूर उपलब्ध हैं. खासकर जो खजूर भारत में नहीं होते विदेशों से आते हैं उनमें सबसे महंगा और लाजवाब है-अजूबा खजूर. इसके अलावा यहां डेगलेट नूर खजूर, मेडजूल, बरही खजूर, खदरावई खजूर, हल्लवी खजूर जैसी तमाम वैरायटी के 20 प्रकार के खजूर हैं. इन सबका स्वाद और रंग अलग है.
उपवास के बाद शरीर को तुरंत ऊर्जा देता हैदुकानदार ने आगे बताया कि रमजान में सबसे पहले खजूर खाकर ही रोजा खोला जाता है उसके बाद दूसरी चीजों का सेवन किया जाता है. ये शरीर के लिए बेहद फायदेमंद भी होता है. खजूर प्राकृतिक ग्लूकोज, फ्रुक्टोज, सुक्रोज से भरपूर होता है, जो लंबे समय के उपवास के बाद शरीर को तुरंत ऊर्जा देता है.
Location :
Ajmer,Rajasthan
First Published :
March 07, 2025, 20:59 IST
homelifestyle
30 साल पुरानी है यह खजूर की दुकान, रमजान में होती है यहां के खजूर की मांग