कोचिंग सिटी को जल्द ही कचरे से मिलेगी निजात, जानिये नगर निगम का मेगा प्लान– News18 Hindi

कोटा. कोचिंग सिटी कोटा शहर (Kota City) के लोगों को अब ट्रेक्टर-ट्रोलियों से उड़ने और गिरने वाले कचरे (Garbage) से पूरी तरह से निजात मिलने वाली है. कोटा नगर निगम उत्तर और दक्षिण ने इसके प्रयास प्रारंभ कर दिये हैं. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (Smart City Project) के तहत कोटा शहर में पहले आधुनिक कचरा ट्रांसफर स्टेशन का शुभांरभ हो गया है. 5 करोड़ की लागत से तैयार हो गए इस कचरा ट्रांसफर स्टेशन के जरिये अब कचरे को वैज्ञानिक तरीके से ट्रेंचिंग ग्राउंड तक पहुंचाने का काम किया जाएगा. शहर के साजीदेहड़ा के पास स्थित पहले कचरा ट्रांसफर स्टेशन पर गीले और सूखे कचरे को घर-घर से टीपर वाहनों से एकत्र जायेगा.
इन सभी टिपर वाहनों का कचरा स्टेटीक कॉम्पेक्टर मशीन के माध्यम से कंटेनर में कॉम्पेक्ट कर कॉम्पेक्टर हुक लोडर के माध्यम से कैप्सूलनुमा स्वचलित पात्र में भरकर ट्रेंचिंग ग्राउंड तक पहुंचाया जाएगा. सूखे और गीले कचरे के लिए अलग-अलग केप्सूलनूमा पात्र बनाये गये हैं. प्रत्येक केप्सूलनूमा पात्र की क्षमता 20 टन है. इस तरह कचरा ट्रांसफर स्टेशन से 40 टन कचरा प्रति ट्रिप भेजा जा सकेगा. इस स्टेशन पर हर रोज औसत 200 टिपर कचरा आना संभावित है. शहर में दो और ऐसे कचरा स्टेशन स्थापित किए जायेंगे.
Rajasthan News: कोटा में बाढ़ प्रभावितों के जख्मों पर गहलोत सरकार का मरहम, बैंक खाते में पहुंची सहायता राशि
थेकड़ा और एक नए कोटा में भी ऐसे कचरा स्टेशन बनेंगे
महापौर मंजू मेहरा एवं राजीव अग्रवाल ने बताया कि जब तक उत्तर नगर निगम का ट्रांसफर स्टेशन तैयार नहीं हो जाता तब तक टीपरों के माध्यम से एकत्रित होने वाले कचरे का निस्तारण साजीदेहड़ा स्थित ट्रांसफर स्टेशन के माध्यम से किया जाएगा. शहर के निवासियों को ट्रेक्टर-ट्रोलियों से उड़ने और गिरने वाले कचरे से पूर्ण रूप से जल्द ही निजात दिलवाने के लिये नगर निगम ने प्रयास आरंभ कर दिया है. इस केप्सूलनूमा वाहन से किसी प्रकार का प्रदूषण या कचरा फैलने की किसी प्रकार की गुंजाइश नहीं होगी. उप महापौर पवन मीणा ने बताया कि इस कचरा ट्रांसफर स्टेशन के निर्माण पर करीब 5 करोड़ की लागत आई है. अब जल्द ही थेकड़ा और नए कोटा में भी ऐसे कचरा स्टेशन विकसित किये जायेंगे.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.