रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने बताया, कैसा था राजेश खन्ना का आखिरी वक्त, आखिरी रह गया सपना, दिन भर रोते थे, मौत को खुद..

Last Updated:February 22, 2025, 23:06 IST
राजेश खन्ना की एक्स गर्लफ्रेंड ने अभिनेता को लेकर कई तरह के राज खोले हैं. उन्होंने बताया कि आखिरी वक्त राजेश खन्ना पूरे दिन रोते थे और अपनी मौत को बुलाते थे. अभिनेता का एक सपना भी अधूरा रह गया है जो कभी पूरा नह…और पढ़ें
आखिरी वक्त में अक्सर चीजों को समझने में संघर्ष करते थे राजेश खन्ना
हाइलाइट्स
राजेश खन्ना की कथित गर्लफ्रेंड का खुलासाअपनी मौत को गले लगा रहे थे राजेश खन्नाअपने घर को संग्रहालय में बदलना चाहते थे राजेश खन्ना
नई दिल्लीः राजेश खन्ना बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार थे, जिन्होंने हिंदी सिनेमा के न जाने कितनी ही बेहतरीन फिल्में दी हैं. अभिनेता का 2012 में 69 साल की उम्र में निधन हो गया था. हाल ही में एक चैनल में उन्हें लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. जी हां, अवंती फिल्म्स के यूट्यूब चैनल को दिए गए एक इंटरव्यू में उनकी कथित गर्लफ्रेंड अनीता आडवाणी ने अभिनेता के अंतिम वर्ष के बारे में दिल दहला देने वाली जानकारी दी, जिसमें बताया कि कैसे वो शारीरिक और भावनात्मक रूप से पिघल गए थे.
उनके बिगड़ते स्वास्थ्य के बारे में बताते हुए अनीता ने बताया, ‘वो पूरे दिन रोते रहते थे. ऐसा लगता था कि वो अपनी मौत को खुद ही बुला रहे थे. वो खुद भी मौत को गले लगा रहे थे और उसे बुला रहे थे. उन्होंने स्वीकार किया कि वो अक्सर उनके नकारात्मक दृष्टिकोण के बारे में उनसे बात करती थीं, ताकि उनका मनोबल बढ़ा सकें. अनीता के अनुसार, राजेश खन्ना का एक सपना अधूरा था. वो अपने प्रतिष्ठित बंगले, आशीर्वाद को उनकी याद में एक संग्रहालय में बदलना चाहते थे. अनीता ने कहा, ‘जब वो अस्वस्थ थे, तो उन्हें घर के लिए 150 करोड़ रुपए का प्रस्ताव मिला था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. उन्होंने कहा, ‘मैं इसे एक संग्रहालय में बदलना चाहता हूं जो 100 साल तक खड़ा रहेगा.’ हालांकि, उनके निधन के बाद, घर को ध्वस्त कर दिया गया.
उस पल को याद करते हुए, अनीता ने कहा, ‘जब घर ध्वस्त किया गया, तो मैं भी उसके साथ मर गई.’ अनीता ने खन्ना के अंतिम वर्ष के दौरान उनके परिवार के साथ फिर से जुड़े रिश्तों को भी याद दिया. रेडिफ के साथ 2013 के एक इंटरव्यू में, उन्होंने जिक्र किया कि उनकी पत्नी, डिंपल कपाड़िया और बेटियां, ट्विंकल और रिंकी रेगुलर तौर पर उनसे मिलने आने लगीं. वे उनके साथ कुछ घंटे बिताते थे. अगर मैं बाहर होती, तो वे यह पूछने के लिए फोन करते कि मैं कब वापस आऊंगी ताकि वे जा सकें. मुझे खुशी थी कि वे उनके जीवन में वापस आ गए. खन्ना की एक्स गर्लफ्रेंड अंजू महेंद्रू भी कभी-कभी उनसे मिलने आती थीं. अनीता ने कहा, ‘हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध थे. डॉक्टरों ने उन्हें पहले ही चेतावनी दे दी थी कि खन्ना का स्वास्थ्य तेजी से गिर रहा था. अनीता ने उदास होकर कहा, वो बहुत कमजोर हो गया था, मतिभ्रम कर रहा था और अक्सर चीजों को समझने में संघर्ष करता था.’
भारत के पहले सुपरस्टार के रूप में मशहूर राजेश खन्ना ने 1960 और 1970 के दशक में लगातार 15 सोलो हिट फिल्मों की बेजोड़ सीरीज के साथ सर्वोच्च स्थान हासिल किया – एक ऐसा रिकॉर्ड जो आज भी कायम है. 29 दिसंबर, 1942 को जन्मे खन्ना ने आखिरी खत (1966) से अपनी शुरुआत की और जल्द ही आराधना, आनंद, कटी पतंग और अमर प्रेम जैसी फ़िल्मों में शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया. उनकी करिश्माई स्क्रीन उपस्थिति, अनूठी संवाद अदायगी और भावपूर्ण भावों ने उन्हें एक सांस्कृतिक प्रतीक बना दिया.
अभिनय से परे, राजेश खन्ना ने राजनीति में कदम रखा और 1990 के दशक में संसद सदस्य के रूप में कार्य किया। उन्हें तीन फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार और प्रतिष्ठित फिल्मफेयर लाइफ़टाइम अचीवमेंट पुरस्कार सहित कई पुरस्कार मिले. राजेश खन्ना का 18 जुलाई, 2012 को 18 वर्ष की आयु में निधन हो गया. 69 एक स्थायी सिनेमाई विरासत छोड़ गए हैं जो पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
February 22, 2025, 23:06 IST
homeentertainment
रूमर्ड गर्लफ्रेंड का खुलासा, अधूरा रह गया राजेश खन्ना का सपना, दिन भर रोते थे