Ramjan Special: 7 साल के नन्हें शाकिब ने रखा अपना पहला रोजा, पिता ने पेन, पेंसिल, कॉपी और किताबों का दिया गिफ्ट

Last Updated:March 20, 2025, 22:38 IST
सीकर के सात साल के मोहम्मद शाकिब ने रमजान में पहला रोजा रखा है. शाकिब अल्लाह की इबादत में मशगूल है और देश में अमन-चैन की दुआ कर रहा है. पिता ने उसे पेन, पेंसिल और किताबें गिफ्ट की हैं.X
सात साल का नन्हा शाकिब
हाइलाइट्स
7 साल के शाकिब ने रखा पहला रोजापिता ने शाकिब को पेन, पेंसिल, किताबें गिफ्ट कीशाकिब देश में अमन-चैन की दुआ कर रहा है
सीकर. रमजान का पवित्र महीना चल रहा है. इस पवित्र महीने में मुस्लिम लोग रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करते हैं. मुस्लिम समाज के लिए रमजान के रोजे का विशेष महत्व है. रमजान के पाक महीने में मुस्लिम लोग रोजा रखते हैं और पांच वक्त की नमाज पढ़ते हैं. सीकर जिले में रमजान के महीने में मुस्लिम समाज में खासा उत्साह नजर आ रहा है. बुजुर्गों और युवाओं के लिए नन्हें-मुन्ने बच्चों ने भी रोजा रखा है. सीकर जिले के लोसल कस्बे के वार्ड नंबर 22 में रहने वाले सात साल के मोहम्मद शाकिब पुत्र इकरामुद्दीन ने भी रोजा रखा है.
नन्हा शाकिब अल्लाह की इबादत कर रहा मोहम्मद शाकिब का यह पहला रोजा है. शाकिब के पिता इकरामुद्दीन ने लोकल 18 को बताया कि उसने 7 साल की उम्र में पहला रोजा रखा है, वह सुबह जल्दी उठकर अल्लाह की इबादत करता है. वह बड़े रोजेदारों की तरह खुद भी रोजे के सारे नियम का ध्यान रखता है. शाकिब की मां ने बताया कि रोजा रखने के बाद नन्हे शाकिब का विशेष ख्याल रखना पड़ता है. उसे सुबह जल्दी उठाकर तैयार करना पड़ता है और शहरी करानी पड़ती है.
7 साल के नन्हें शाकिब ने बताया कि उसे अल्लाह की इबादत करना बहुत अच्छा लगता है. अल्लाह की इबादत में मशगूल शाकिब देश में अमन चैन और शांति की दुआ कर रहा है. उसने बताया कि रमजान के समय सच्चे दिल से की गई इबादत को अल्लाह जरुर पूरी करता है. मैं अगले साल भी रोज रखूंगा. मुझे रोजे के समय अल्लाह की इबादत करना अच्छा लगता है.
पिता ने शाकिब को पेन, पेंसिल, कॉपी और किताबों का गिफ्ट दियाआपको बता दें कि पवित्र रमजान के महीने में नन्हे मुन्ने बच्चे रोजे की शुरुआत करते हैं. यही वह समय होता है जब छोटे-छोटे बच्चे अल्लाह के बारे में जानते हैं. मान्यताओं के अनुसार, पहले रोज पर पिता अपने बच्चों को कुछ स्पेशल गिफ्ट देते हैं, जो उन्हें जिंदगी भर याद रहता है. ऐसे में शाकिब के पिता इकरामुद्दीन ने भी नन्हे शाकिब को गिफ्ट दिया है. उन्होंने शाकिब को पेन, पेंसिल, कॉपी, किताबें और शिक्षा से संबंधित अन्य सामान दिए है.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
March 20, 2025, 22:38 IST
homerajasthan
7 साल के नन्हें शाकिब ने रखा अपना पहला रोजा, पिता ने दिया यह गिफ्ट