पति, पत्नी और बेटे ने एक साथ खाया जहर, घर से मिले तीन शव… जयपुर में दिल दहला देने वाली वारदात!

Last Updated:October 12, 2025, 03:27 IST
Jaipur News: जयपुर के करणी विहार में रूपेंद्र यादव, सुशीला यादव और पुलकित यादव ने जहर खाकर आत्महत्या की. सुसाइड नोट मिला, पुलिस वित्तीय या पारिवारिक तनाव की जांच कर रही है.
ख़बरें फटाफट

जयपुर. राजधानी जयपुर के करणी विहार थाना इलाके से शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई. यहां एक ही परिवार के तीन सदस्यों, पति, पत्नी और बेटे ने एक साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली. सुबह जब पड़ोसियों ने घर का दरवाजा नहीं खुलते देखा तो उन्हें कुछ अनहोनी का शक हुआ. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, दरवाजा तोड़ा गया और अंदर जो नजारा था, उसने सबको सन्न कर दिया. कमरे में तीनों के शव पड़े थे.
पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान 63 वर्षीय रूपेंद्र यादव, उनकी पत्नी 58 वर्षीय सुशीला यादव और 32 वर्षीय बेटे पुलकित यादव के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि रूपेंद्र यादव बैंक से रिटायर्ड कर्मचारी थे और परिवार कुछ समय से जयपुर में किराए के मकान में रह रहा था. रोजमर्रा की तरह शुक्रवार रात सबने साथ में खाना खाया और सोने चले गए, लेकिन सुबह तक किसी ने दरवाजा नहीं खोला. जब मकान मालिक ने कई बार आवाज लगाई और कोई जवाब नहीं मिला, तो उसने तुरंत पुलिस को फोन किया.
कमरे से मिला सुसाइड नोट, जांच जारीकरणी विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई. घर के भीतर तीनों बेहोशी की हालत में पड़े थे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. थाना अधिकारी ने बताया कि कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसे एफएसएल जांच के लिए भेजा गया है. फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि आत्महत्या की वजह क्या थी, लेकिन शुरुआती जांच में पुलिस को वित्तीय या पारिवारिक तनाव की आशंका लग रही है.
इलाके में फैली सनसनी, पुलिस कर रही पड़तालमामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम और वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पूरे घर की बारीकी से जांच की गई और साक्ष्य जुटाए गए. इस सामूहिक आत्महत्या की घटना से करणी विहार इलाके में सनसनी फैल गई है. पड़ोसी और आस-पास के लोग परिवार को शांत और मिलनसार बताते हैं. फिलहाल पुलिस आत्महत्या की वजह जानने में जुटी है और परिवार के रिश्तेदारों से भी संपर्क किया जा रहा है. इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा किया है कि आखिर ऐसा क्या होता है कि पूरा परिवार ही जिंदगी से हार मान लेता है.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 12, 2025, 03:27 IST
homerajasthan
पति, पत्नी और बेटे ने एक साथ खाया जहर… जयपुर में दिल दहला देने वाली वारदात!



