Ramlal Jat gave this answer on the allegations of the pilot | रामलाल जाट ने दिया पायलट के आरोपों पर ये जवाब
जयपुरPublished: May 15, 2023 07:55:04 pm
राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने सचिन पायलट के आरोपों का जवाब दिया है।
सचिन पायलट
जयपुर। राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने सचिन पायलट के आरोपों का जवाब दिया है। जाट ने ट्वीट किया किकांग्रेस सरकार में राजस्थान में भ्रष्टाचार और पेपर लीक के खिलाफ ऐतिहासिक कार्रवाई हुई हैं। पूर्ववर्ती सरकार के गलत फैसलों के खिलाफ राज्य सरकार हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक लड़ी और सभी मामलों का निस्तारण हुआ और कार्रवाई की गई। उन्होंने लिखा है कि वसुंधरा सरकार के समय के खनन आवंटन, बजरी खनन एवं ईरानी कालीन प्रकरण पर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ चुका है। ललित मोदी का मामला ईडी के पास लंबित है। पेपर लीक में आरपीएससी सदस्य तक को जेल में डाला गया है। युवाओं के भविष्य के लिए विशेष कानून बनाया और एसटीएफ का गठन किया गया है। करीब पौने दो लाख युवाओं को पारदर्शी तरीके से सरकारी नौकरी दी गई है। जाट ने आगे लिखा कि एसीबी ने रिकॉर्ड कार्रवाई की हैं एवं भ्रष्टाचारियों को जेल में डाला है। यही कारण है कि आज राजस्थान में विपक्षी भाजपा भी मुद्दाविहीन हो चुकी है