Ramlala pooja will start from 16 January and pran pratishta 18 Januar | 16 जनवरी से प्रारंभ हो जाएगी रामलला मूर्ति की पूजा विधि, 18 जनवरी को गर्भगृह में हो जाएंगे विराजमान

नई दिल्लीPublished: Jan 06, 2024 08:03:41 pm
भगवान राम के भव्य मंदिर और उनकी मूर्ति में भी अलौकिकता के दर्शन में अब कुछ ही समय कुछ ही दिन शेष हैं। 16 जनवरी को भगवान राम की पूजा शुरू हो जाएगी और 22 जनवरी को रामलला अपने भव्य मंदिर में प्रवेश कर जाएंगेष।
श्रद्धालुओं के दर्शन करने तक खुले रहेंगे राम लला मंदिर के कपाट।
अनुराग मिश्रा। नई दिल्ली: भव्य राम मंदिर में विराजमान होने वाले राम लला की मूर्ति की प्रतिष्ठा पूजा विधि को 16 जनवरी से प्ही प्रारंभ कर दिया जाएगा। 18 जनवरी को गर्भगृह में प्रभु श्रीराम को आसन पर स्थापित कर दिया जाएगा। श्रीराम लला की मूर्ति की एक विशेषता यह भी है कि इसे अगर जल और दूध से स्नान कराया जाएगा तो इसका नकारात्मक प्रभाव पत्थर पर नहीं पड़ेगा। साथ ही अगर कोई उस जल या दूध का आचमन करता है तो शरीर पर भी इसका दुष्प्रभाव नहीं होगा।