देशभक्ति और संस्कृति के रंग में रंगा रामलीला मैदान, बीएसएफ बैंड ने भरा जोश, यादगार बना उद्योग उत्सव का समापन

Last Updated:January 05, 2026, 08:06 IST
Jodhpur News: जोधपुर के रामलीला मैदान (रावण चबूतरा) में आयोजित पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव का समापन देशभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ. बीएसएफ शौर्य बैंड की राष्ट्रभक्ति धुनों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया, वहीं शिवम नाट्य लय की बालिकाओं ने भरतनाट्यम प्रस्तुत किया. लघु उद्योग भारती के पदाधिकारियों ने कलाकारों को पुष्प अर्पित कर सम्मानित किया. समापन समारोह में राष्ट्रप्रेम और सांस्कृतिक गरिमा के भाव पूरे परिसर में फैल गए और कार्यक्रम यादगार बन गया.
ख़बरें फटाफट
जोधपुर. शहर के रामलीला मैदान (रावण चबूतरा) में आयोजित हुए पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव का समापन रविवार की शाम देशभक्ति, सांस्कृतिक गरिमा और कलात्मक प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हुआ. बीएसएफ के शौर्य बैंड की ओजपूर्ण देशभक्ति धुनों और गीतों ने पूरे परिसर को राष्ट्रभक्ति के रंग में रंग दिया, वहीं शिवम नाट्य लय की बालिकाओं की भरतनाट्यम प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
समारोह के दौरान लघु उद्योग भारती के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा, उत्सव मुख्य संयोजक महावीर चोपड़ा, लघु उद्योग भारती प्रांत महामंत्री सुरेश कुमार विश्नोई, दीपक माथुर, हरीश लोहिया, सांस्कृतिक प्रभारी राकेश श्रीवास्तव, अभिनव परिहार और अंकुर अग्रवाल ने बीएसएफ शौर्य बैंड के कलाकारों पर गुलाब पुष्प बरसाकर उनका सम्मान किया.
राष्ट्रप्रेम की धुनों में डूबा रामलीला मैदान
बीएसएफ के गुरमेल सिंह, राजेंद्र सिंह सहित बैंड कलाकारों ने वंदे मातरम् से कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके बाद हम जिएंगे, मरेंगे तेरे लिए, संदेशे आते हैं, संदेशे जाते हैं जैसे गीतों ने श्रोताओं में देशप्रेम और गर्व की भावना भर दी. हर धुन के साथ दर्शकों का उत्साह और तालियों की गूंज वातावरण को रोमांचक बना रही थी. शिवम नाट्य लय की ओर से गणेश वंदना के साथ सूफी गीतों पर आधारित भरतनाट्यम, ब्रेथ गीत, भोर शंभू, प्राणवलय एवं तिल्लाना जैसी शास्त्रीय प्रस्तुतियां दी गईं। गुरु मंजूषा के निर्देशन में छात्राओं ने लय, भाव और मुद्राओं के माध्यम से शास्त्रीय नृत्य की उत्कृष्ट छटा बिखेरी. कार्यक्रम का संचालन प्रमोद सिंघल ने किया. देशभक्ति और संस्कृति के इस सुंदर समागम के साथ पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव का समापन हुआ .
देशभक्ति गीतों पर झूम उठा पूरा परिसर
बीएसएफ शौर्य बैंड द्वारा प्रस्तुत किए गए देशभक्ति गीतों को सुनकर परिसर में मौजूद हर व्यक्ति भावविभोर नजर आया. वंदे मातरम् और अन्य राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत धुनों पर दर्शक ताली बजाते और भारत माता के जयकारे लगाते दिखे. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर किसी के चेहरे पर गर्व और उत्साह साफ झलक रहा था. कुछ क्षणों के लिए पूरा रामलीला मैदान राष्ट्रभक्ति के जज्बे से एकाकार हो गया, जिसने समापन समारोह को यादगार बना दिया.
About the Authordeep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
January 05, 2026, 08:06 IST
homerajasthan
देशभक्ति और संस्कृति के रंग में रंगा उद्योग उत्सव, बीएसएफ बैंड ने भरा जोश



