National
Ramlila of Uttarakhand is amazing because all characters in it are full of maternal power | माता रामौ, मत्पिता रामचंद्र: राम भी माता, सीता भी माता, भक्त हनुमान भी बनी भक्तिमती माता..माता ही धरी रावण रूप

नई दिल्लीPublished: Jan 10, 2024 08:33:47 pm
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अयोध्या शोध संस्थान पहुंचे। यहां उन्होंने रामलीला का शुभारंभ किया। फिर उत्तराखंड के कलाकारों से भेंट करके टीम की हौसला अफजाई भी किया।
सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- नई प्रेरणा का माध्यम बनेगी उत्तराखंड की रामलीला
अनुराग मिश्रा।अयोध्या: उत्तराखंड से आई खास रामलीला पूरे शहर में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। मीठी मधुर आवाज़ में राम के संवाद तो हनुमान की गर्जना और रावण का अट्टहास भी कोमल किंतु प्रभावशाली और आकर्षक। ये सब कुछ और कुछ और विशेषता समेटे उत्तराखंड की रामलीला रामनगरी में खूब वाह वाही लूट रही है, धूम मचा रही है। देवभूमि की शक्ति लिए इस रामलीला में सभी पात्र मातृशक्ति हैं। यह लोगों के लिए नई प्रेरणा का माध्यम बन रहा है।