अंता उपचुनाव में बड़ा मोड़… रामपाल मेघवाल ने उठाया ऐसा कदम, BJP के मनोबल को मिला जोरदार बल!

Last Updated:October 25, 2025, 23:01 IST
Anta By-Election : रामपाल मेघवाल ने अंता उपचुनाव में निर्दलीय नामांकन वापस लेकर भाजपा उम्मीदवार मोरपाल सुमन के समर्थन का ऐलान किया, जिससे भाजपा को संगठनात्मक मजबूती और नई ऊर्जा मिली है.
ख़बरें फटाफट

बारां. अंता विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा को बड़ी राहत मिली है. प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने शनिवार देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि अंता क्षेत्र के पूर्व विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता रामपाल मेघवाल ने संगठन के प्रति समर्पण दिखाते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भरा अपना नामांकन वापस लेने का निर्णय लिया है. राठौड़ ने कहा कि रामपाल अब भाजपा उम्मीदवार मोरपाल सुमन को जीताने के लिए पूरी निष्ठा और सक्रियता से काम करेंगे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में राठौड़ ने कहा कि रामपाल हमारे संस्कारित और समर्पित कार्यकर्ता हैं. परिवार में कभी-कभी मतभेद हो जाते हैं, लेकिन अंततः परिवार का हित सर्वोपरि होता है. उन्होंने एक बार फिर यह साबित किया है कि भाजपा सिर्फ एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि एक अनुशासित परिवार है. राठौड़ ने कहा कि रामपाल के इस निर्णय से अंता उपचुनाव में पार्टी को नई ऊर्जा और मजबूती मिलेगी.
भाजपा को मिली संगठनात्मक मजबूतीगौरतलब है कि पिछले कुछ समय से रामपाल मेघवाल पार्टी से नाराज बताए जा रहे थे और उन्होंने अंता सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. इससे भाजपा के अंदर हलचल मच गई थी और विपक्ष ने इसे भाजपा में असंतोष का संकेत बताया था. लेकिन अब रामपाल मेघवाल के नामांकन वापस लेने और पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में आने से भाजपा को न केवल राहत मिली है, बल्कि अंता उपचुनाव में संगठन की एकजुटता का संदेश भी गया है.
अंता उपचुनाव में भाजपा के मनोबल को मिला बलराठौड़ ने कहा कि भाजपा में संवाद और संगठन सर्वोपरि है. मतभेद होना स्वाभाविक है, लेकिन समर्पण और संगठन की भावना हमें हमेशा जोड़कर रखती है. उन्होंने बताया कि रामपाल मेघवाल अब अंता क्षेत्र में पार्टी के प्रचार अभियानों में सक्रिय रूप से शामिल होंगे और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने में जुटेंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि रामपाल का यह कदम पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत है. इससे यह संदेश गया है कि व्यक्तिगत मतभेदों से ऊपर उठकर संगठन के हित में काम करना ही सच्ची निष्ठा और राजनीतिक मर्यादा है. राठौड़ ने विश्वास जताया कि अंता उपचुनाव में भाजपा प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेगी.
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Baran,Rajasthan
First Published :
October 25, 2025, 22:58 IST
homerajasthan
अंता उपचुनाव में बड़ा मोड़… रामपाल मेघवाल ने उठाया ऐसा कदम, BJP को मिला बल!



