नवंबर में चार बड़े ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, बनेगा अंगारक और त्रिग्रही योग, ज्योतिषी से जानें सब

निशा राठौड़/उदयपुर. नवंबर माह से चार ग्रह सूर्य, शुक्र, बुध और मंगल अपनी राशि बदलेंगे. इसका असर पूरे माह सामान्य जनजीवन पर पड़ेगा. 16 नवंबर को सूर्य वृश्चिक राशि में मंगल और बुध के साथ त्रिग्रही योग बनाएगा सूर्य मंगल साथ होने से अंगारक योग भी रहेगा. इससे पहले अक्टूबर की आखिरी 30 तारीख को राहु-केतु 18 माह बाद राशि परिवर्तन करेंगे.
ज्योतिषाचार्य डॉ. अलकनंदा शर्मा ने बताया कि नवंबर माह में तीन बड़ी घटनाएं सामने आ सकती हैं. इसमें पहला अंगारक योग के कारण युद्ध जैसी स्थिति बन सकती है. दूसरा शुक्र और केतु की युति बनने से आचरण व्यवहार और अन्य आरोप-प्रत्यारोप जैसी विवाद भी होंगे. तीसरा असर सामान्य जनमानस पर पड़ेगा. बता दें कि पिछले छह माह से गुरु और राहु दोनों ही मेष राशि में एक साथ थे. इस कारण चांडाल योग बना हुआ था, जो 30 अक्टूबर को खत्म हो जाएगा.
यह भी पढ़ें : घर से भाग कर दो लड़कियों ने रचाई शादी, बोलीं- हम साथ ही रहेंगे, भले ट्रेन के आगे धक्का दे दो
कौन सा ग्रह कब बदलेगा राशि
30 अक्टूबर को राहु मेष से मीन राशि में शाम 4:38 बजे प्रवेश करेगा. 30 अक्टूबर केतु तुला से कन्या राशि में शाम 4:36 बजे प्रवेश करेगा. 2 नवंबर शुक्र सिंह से कन्या राशि में सुबह 9:17 बजे प्रवेश करेगा. 6 नवंबर: बुध तुला से वृश्चिक राशि में दोपहर 1:25 बजे प्रवेश करेगा. 16 नवंबर: सूर्य रात 1:19 बजे तुला से वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा. 16 नवंबर: मंगल सुबह 10:47 बजे तुला से वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा. 27 नवंबर बुध वृश्चिक से धनु राशि में सुबह 5:42 बजे प्रवेश करेगा. 29 नवंबर शुक्र कन्या से तुला राशि में दोपहर 1:06 बजे प्रवेश करेगा.
यह भी पढ़ें : घर पर लगाएं यह पौधा और पत्तियों का करें सेवन…छूमंतर हो जाएगी डायबिटीज
16 नवंबर को होगा दो योगों का निर्माण
जल तत्व की वृश्चिक राशि में सूर्य, बुध और मंगल एक साथ रहेंगे. 16 नवंबर को वृश्चिक राशि में सूर्य के साथ बुध व मंगल रहेंगे. ऐसे में दो योगों का निर्माण होगा. एक तो सूर्य-मंगल की युति से अंगारक योग और दूसरा सूर्य-बुध एक साथ होने से बुधादित्य योग बनेगा, लेकिन अंगारक व त्रिग्रही योग होने के कारण बुधादित्य योग का खास औचित्य नहीं रहेगा.
.
Tags: Local18, Rajasthan news, Religion 18, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : October 29, 2023, 06:16 IST