राणा और रमनदीप की जुगलबंदी ने पंजाब को रोने पर किया मजबूर

Last Updated:April 15, 2025, 21:05 IST
चड़ीगढ़ के मैदान पर हर्षित राणा की शानदार गेंदबाजी और रमनदीप सिंह की शानदार फील्डिंग की जुगलबंदी के सामने पंजाब का टॉप आर्डर बुरी तरह ढह गया. हर्षित ने पहले प्रियांश आर्या को स्क्वायर लेग पर रमनदीप के हाथों कैच…और पढ़ें
रमनदीप सिंह और हर्षित राणा का मैदान पर अनोखा कारनामा
हाइलाइट्स
राणा और रमनदीप की जुगलबंदी ने पंजाब को झकझोरा.हर्षित राणा ने 3 विकेट लिए, सभी कैच रमनदीप ने पकड़े.वरुण और नरेन की फिरकी ने पंजाब की बल्लेबाजी तोड़ी.
नई दिल्ली. अक्सर आपने सुना है कि गेंदबाज जोड़ियों में शिकार करते है पर ऐसा बहुत कम होता है कि बॉलर और फील्डर मिलकर जोड़ी में बल्लेबाज को आउट किया हो. वो भी महज 18 गेंद में ये कारनामा देखने को मिले. मजे की बात ये है कि फील्डिंग की पोजीशन लगभग और हर बार ऐसा लगा कि पिछले विकेट का रीप्ले देख रहे है.
चंडीगढ़ के मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला श्रेयस अय्यर और पंजाब टीम को उल्टा पड़ा इसके पीछे की बड़ी वजह हर्षित राणा और रमनदीप की जुगलबंदी रही. टॉप ऑर्डर के पहले चार विकेट में तीन विकेट हर्षित राणा के खाते में गए और तीनों बार कैच पकड़ने वाला फील्डर रमनदीप सिंह की जोड़ी रही.
राणा और रमनदीप की जुगलबंदी
पंंजाब की पारी का चौथा ओवर लेकर आए हर्षित राणा इतनी शानदार तैयारी के साथ आए थे कि उनके स्पेल के पहले ही ओवर में फॉर्म में चल रहे प्रियांश आर्य को चलता किया. बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए हर्षित ने चक्रव्यूह तैयार किया था और वहां तैनात किया था अपना सबसे चुस्त फील्डर. फिर क्या था 140 किमी/घंटा की रफ्तार से पहली शॉर्ट गेंद पर पहले डीप स्क्वायर लेग पर प्रियांश को आउट किया और अगली छोटी गेंद पर श्रेयस अय्यर ने कट शॉट खेला और वो गेंद भी सीधे रमनदीप के हाथ में चली गई . अगेल ओवर में हर्षित राणा की एक और शॉर्ट गेंद ने पंजाब को एक और झटका दिया इस बार भी शॉर्ट पिच गेंद पर कट शॉट प्रभसिमरन ने खेला जो एक भी सीधे रमनदीप सिंह के हाथ में चली गई. बहुत कम ऐसा होता है कि पहले चार विकेट गिरे हो जिनमें स्कोर बोर्ड पर कैच रमनदीप बोल्ड राणा तीन बार लिखा हो.
चक्रवर्ती- नरेन के फिरकी का फंदा
राणा-रमनदीप की जोड़ी ने नई गेंद से पंजाब को झकझोरा तो पुरानी गेंद से वरुण और सुनील की जोड़ी ने पंजाब की बल्लेबाजी को तोड़ डाला. पहला मैच खेल रहे जोस इंग्लिस चक्रवर्ती का पहला शिकार बने तो मैक्सवेल को वरुण की गुगली पल्ले नही पड़ी. वहीं सुनील नरेन भी कहां पीछे रहने वाले थे . सुनील ने पहले सूर्यांश और फिर मॉर्को येंसन को अपना शिकार बनाया. दोनों ने इतनी किफायती गेंदबाजी कि जिसकी वजह से पिछले मैच में 246 रन बनाने वाली पंजाब को एक एक रन बनाने के लिए तरसा पड़ा. वरुण ने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट लिए वहीं नरेन ने पहले 3 ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिए. दोनों स्पिनर्स को तेज गेंदबाजों ने अच्छा साथ दिया. हर्षित के तीन विकेट के अलावा वैभव और नोर्किए को भी 1-1 विकेट मिला और पूरी पंजाब की टीम 111 रन पर आलआउट आउट हो गई. पहला विकेट 39 रन पर गिरा और बाद में पूरी टीम सिर्फ 93 गेंद में 72 रन जोड़ पाई और 9 विकेट गिरे. ये पंजाब का दूसरा न्यूनतम स्कोर है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 15, 2025, 20:56 IST
homecricket
राणा और रमनदीप की जुगलबंदी ने पंजाब को रोने पर किया मजबूर