राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा पर सट्टेबाजी ऐप्स प्रमोशन का आरोप

Last Updated:March 20, 2025, 14:35 IST
FIR Against Celebrity: राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा और लक्ष्मी मांचू सहित 25 हस्तियों पर गैरकानूनी सट्टेबाजी ऐप्स के प्रमोशन के आरोप में FIR दर्ज हुई है. 19 मार्च को हैदराबाद पुलिस ने नामी हस्तियो…और पढ़ें
25 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआऱ.
हाइलाइट्स
राणा दग्गुबाती, विजय देवरकोंडा पर FIR दर्ज.गैरकानूनी सट्टेबाजी ऐप्स के प्रमोशन का आरोप.हैदराबाद पुलिस ने 25 हस्तियों पर शिकंजा कसा.
नई दिल्ली. तेलंगाना पुलिस ने 25 बड़े कलाकारों और सोशल मीडिया हस्तियों पर शिकंजा कसा है. पुलिस ने राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा और लक्ष्मी मांचू सहित कुल 25 लोगों के खिलाफ अपने सोशल मीडिया अकाउंट से गैरकानूनी सट्टेबाजी और जुए वाले ऐप्स को बढ़ावा देने का आरोप है. हैदराबाद के मियापुर पुलिस स्टेशन में 32 साल के बिजनेसमैन पीएम फणिंद्र शर्मा की शिकायत पर एफआईआर दर्ज हुई है. शिकायत 19 मार्च को दर्ज कराई गई थी.
इस शिकायत में बताया गया है कि कुछ नामी सितारे और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स गैरकानूनी बेटिंग ऐप्स का प्रचार कर रहे हैं, जो 1867 के सार्वजनिक जुआ कानून के खिलाफ है. शिकायतकर्ता फणिंद्र शर्मा का दावा है कि 16 मार्च को अपने कम्युनिटी के युवाओं से बातचीत के दौरान उन्होंने पाया कि कई लोग सोशल मीडिया पर प्रमोट किए जा रहे इन बेटिंग ऐप्स पर पैसा लगाने के लिए प्रभावित हुए थे.
शिकायतकर्ता ने गलत तरीके से प्रभावित करने का लगाया आरोपउनका मानना है कि इन नामी सितारों ने इन बेटिंग ऐप्स का प्रमोशन कर लोगों पर गलत प्रभाव डाला. शिकायत के अनुसार, ये हस्तियां कथित तौर पर विभिन्न सट्टेबाजी प्लेटफार्मों को बढ़ावा देने के लिए भारी-भरकम रकम लेते हैं, जो लोगों को अपनी मेहनत की कमाई को जुए में लगाने के लिए प्रोत्साहित करती हैं. शिकायतकर्ता खुद इन प्लेटफार्मों में से एक में निवेश करने वाले थे, लेकिन उनके परिवार ने संभावित वित्तीय खतरों के बारे में चेतावनी दी, जिसके बाद उन्होंने रुकने का फैसला किया.
कई नामी हस्तियों पर पुलिस का शिकंजापुलिस रिपोर्ट में कई मशहूर हस्तियों और प्रभावशाली व्यक्तियों के नाम शामिल हैं, जिन पर गैरकानूनी बेटिंग ऐप्स को बढ़ावा देने का आरोप है. इनमें राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा, लक्ष्मी मांचू, प्रणिता, निधि अग्रवाल, अनन्या नागल्ला, सिरी हनुमंथु, श्रीमुखी, वर्षिनी सौंदराजन सहित कई नामी लोग शामिल हैं.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 20, 2025, 14:33 IST
homeentertainment
राणा दग्गुबाती, विजय देवराकोंडा सहित 25 लोगों की बढ़ीं मुश्किलें, दर्ज हुई FIR



