Rajasthan
Rana Pratap Sagar Hydro Power Station | जलमग्न हुए 50 साल पुराने बिजलीघर से अब मिलेगी 10.32 लाख यूनिट बिजली
जयपुरPublished: Jan 22, 2023 01:52:30 pm
Rana Pratap Sagar Hydro Power Station: प्रदेश में बिजली संकट के बीच राहत की खबर है। 50 साल पुराने राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम के राणा प्रताप सागर के जलमग्न बिजलीघर से विद्युत उत्पादन शुरू हो गया है।
जलमग्न हुए 50 साल पुराने बिजलीघर से अब मिलेगी 10.32 लाख यूनिट बिजली
जयपुर। प्रदेश में बिजली संकट के बीच राहत की खबर है। 50 साल पुराने राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम के राणा प्रताप सागर के जलमग्न बिजलीघर से विद्युत उत्पादन शुरू हो गया है। राणा प्रताप सागर बांध पर बने हाइडल बिजलीघर से बिजली उत्पादन शुरू हो गया है। 43 मेगावाट क्षमता की इस इकाई से 10.32 लाख यूनिट बिजली उत्पादन हो सकेगा।