Rana Sanga Controversy: SP सांसद की जुबान काटकर लाओ 5.51 लाख इनाम पाओ… श्री राष्ट्रीय करणी सेना का ऐलान

Last Updated:March 27, 2025, 13:44 IST
Rana Sanga controversy News: राणा सांगा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले सपा सांसद रामजीलाल सुमन को लेकर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना मेवाड़ इकाई ने बड़ा ऐलान किया है. उसने कहा कि जो भी सांसद सुमन की जुबान क…और पढ़ें
सपा सांसद के पुतले को चप्पल से मारती महिलाएं.
हाइलाइट्स
सपा सांसद सुमन की जुबान काटने पर 5.51 लाख का इनाम घोषित.उदयपुर में करणी सेना का उग्र प्रदर्शन.सुमन के खिलाफ नारेबाजी और पुतला जलाया गया.
कमल दखनी.
उदयपुर. भारत के महान सपूत और योद्धा राणा सांगा को लेकर की गई सपा सांसद रामजीलाल सुमन की अभद्र टिप्पणी पर राजस्थान में उबाल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. आगरा में सुमन के घर पर हुए हमले के बाद आज इस मामले को लेकर राणा सांगा की जन्मभूमि मेवाड़ में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना मेवाड़ ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया. उदयपुर में प्रदर्शन के दौरान सेना की मेवाड़ इकाई की ओर से ऐलान किया गया कि जो भी सपा सांसद रामजीलाल सुमन की जुबान काटकर लाएगा उसे 5.50 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.
इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं. प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित सेना के कार्यकर्ताओं ने कहा अगर सांसद सुमन ने सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी तो मेवाड़ में आने वाले समाजवादी पार्टी के हर बड़े नेता का मुंह काला किया जाएगा. इस ऐलान के बाद सेना के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के बाहर सांसद सुमन के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया.
सुमन के पुतले को पीटा और फिर लगाई आगउन्होंने सुमन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सेना के आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने सुमन का पुतले को जूतों को माला पहनाकर पहले उसे पीटा. फिर उसे आग लगा दी. कार्यकर्ताओं ने सांसद सुमन को बर्खास्त करने की मांग उठाई. प्रदर्शन कर रहे सेना के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
राणा सांगा और हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजा उदयपुरप्रदर्शन के दौरान राणा सांगा और हर-हर महादेव के जयकारे लगाए गए. श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की मेवाड़ इकाई के अध्यक्ष अर्जुन सिंह चूंडावत ने कहा कि सुमन को इस बयान की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. हम चुप नहीं बैठेंगे. जो भी सांसद की जुबान काटकर लाएगा उसे तत्काल प्रभाव से इनाम राशि दी जाएगी. उन्होंने आरोप लगाया कि आगरा में सपा के लोगों ने करणी सेना के कार्यकर्ता शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन सपा के लोगों ने उन पर हमला किया.
Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
First Published :
March 27, 2025, 13:44 IST
homerajasthan
SP सांसद की जुबान काटकर लाओ 5.51 लाख इनाम पाओ…राष्ट्रीय करणी सेना का ऐलान