राणा सांगा का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान! करौली में सपा सांसद का विरोध, करणी सेना ने फूंका पुतला

Last Updated:April 01, 2025, 22:06 IST
Protest In Karauli : विरोध प्रदर्शन के दौरान करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि सांसद रामजीलाल सुमन अपने बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते हैं, तो उनका विरोध और तेज किया जाएगा.X
सपा सासंद का पुतला फूंकते हुए कारणी सेना
करौली. समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा वीर शिरोमणि राणा सांगा को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में राजपूत करणी सेना ने करौली जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने राजपूत छात्रावास में एक बैठक कर सांसद के बयान की कड़े शब्दों में निंदा की और इसे समाज को बांटने वाला बताया.
बैठक के उपरांत, करणी सेना के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर विरोध जताया और पुरानी कलेक्ट्रेट चौराहे पर सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला फूंका. विरोध प्रदर्शन के बाद करणी सेना के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टरेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में आरोपी सांसद के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने, उनकी सदस्यता समाप्त करने और कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई.
करणी सेना ने सांसद के बयान को बताया समाज विरोधी : राजपूत करणी सेना जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह जादौन ने कहा कि संवैधानिक पदों पर बैठे जनप्रतिनिधियों द्वारा इस तरह की बयानबाजी अशोभनीय और निंदनीय है. उन्होंने कहा कि सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की भ्रामक और समाज को तोड़ने वाली बयानबाजी करने से बचे.
इस मौके पर राजपूत समाज के सदस्य जितेंद्र सिंह और आरएसएस जिला संचालक देवी सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में राजनीति से प्रेरित होकर महापुरुषों और देश के प्रतिष्ठित लोगों पर अनर्गल टिप्पणी करने का चलन बढ़ता जा रहा है. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे समाज में विद्वेष एवं अशांति फैलती है. उन्होंने राष्ट्रपति से अनुरोध किया कि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सख्त कानून बनाया जाए और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए.
उग्र प्रदर्शन और चेतावनीविरोध प्रदर्शन के दौरान करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि सांसद रामजीलाल सुमन अपने बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते हैं, तो उनका विरोध और तेज किया जाएगा. करणी सेना ने कहा कि भविष्य में यदि किसी महापुरुष के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली टिप्पणी की गई, तो इसके खिलाफ और भी बड़े आंदोलन किए जाएंगे.इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में करणी सेना के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
Location :
Karauli,Rajasthan
First Published :
April 01, 2025, 22:06 IST
homerajasthan
राणा सांगा का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान! करौली में सपा सांसद का विरोध…