Entertainment

Ranbir kapoor and vicky kaushal share light moment photos goes to viral fans doing funny comments

बॉलीवुड (Bollywood) के गलियारों में इन दिनों शादी की शहनाई गुंज रही है. हाल ही में कई स्टार्स शादी के बंधन में बंध चुके हैं और कई सात फेरे लेने की तैयारी में लगे हैं. खबर है कि बॉलीवुड के मौजूदा दौर के सबसे  प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और बेहद ही  हसीन एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी अगले महीने 9 दिसंबर को होगी. साथ ही एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी बहुत जल्द ही एक-दूसरे के गले में वरमाला डालेंगे. बॉलीवुड के इन जगमगाते सितारों की शादी की खबरों के बीच विक्की कौशल और रणबीर कपूर की कुछ दिलचस्प तस्वीरें सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है.

सोशल मीडिया यूजर्स कर रहे हैं दिलचस्प कमेंट्स
पैपराजी विरल भियानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर विक्की कौशल और रणबीर कपूर (Vicky Kaushal & Ranbir Kapoor) की कुछ फटोज पोस्ट की हैं. आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि दोनों स्टार्स  आपस में हंसते-मुस्कुराते बातें कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स को विक्की-रणबीर की इन तस्वीरों ने उन्हें बैठे-बिठाए दिलचस्प कमेंट्स करने का मौका दे दिया. एक यूजर्स ने कमेंट किया, ‘ दोनों एक-दूसरे को शादी की बधाई देते हुए.’ तो वहीं एक फैन ने चुटकी लेते हुए लिखा, ‘विक्की से रणबीर- कैटरीना का ख्याल रखना भाई’. एक यूजर्स ने तो एक कदम आगे बढ़ते हुए कमेंट किया , मेरी एक्स, तेरी बीवी है, हाउज द जोश.’ ऐसे ही कई मजेदार कमेंट्स दोनों की तस्वीरों पर यूजर्स कर रहे हैं.

गौरतलब है कि एक वक्त में कैटरीना कैफ का रणबीर कपूर के साथ अफेयर की खबरें आती रही हैं. साथ ही सलमान खान के साथ भी एक समय कैट का नाम जुड़ा था. लिहाजा, एक फैन ने कमेंट किया ,’सलमान खान से डरना नहीं.’

ranbir and vicky kaushal

रणबीर-विक्की की ये तस्वीरें जमकर हो रही हैं वायरल (फोटा साभार Instagram/@viralbhyani)

कैट-विक्की की शादी 9 दिसंबर को होगी !
खबर है कि विक्की-कैटरीना की शादी 9 दिसंबर को राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट, बरवाड़ा में शादी होगी, जबकि सगाई, मेहंदी और संगीत समारोह 7 और 8 दिसंबर को होंगे. इस बड़ी शादी में बॉलीवुड के कई दिग्गज शामिल होंगे. फराह खान, करण जौहर, जोया अख्तर और शशांक खेतान जैसे फिल्मी हस्तीयां इनकी शादी में शामिल हो सकते हैं.

वहीं पहले ऐसी खबरें आ रही थी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी इस साल के आखिर तक शादी रचा लेंगे. मगर अब ऐसी खबरें है कि दोनों स्टार्स अगले साल सात फरे लेंगे. फिलहाल, रणवीर और आलिया अपने-अपने प्रोजेक्टस में बेहद व्यस्त चल रहे हैं.

Tags: Alia Bhatt, Katrina kaif, Ranbir kapoor, Vicky Kaushal

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj