Entertainment
Ranbir Kapoor Animal broke all records shows had to open late at 2 am | Ranbir Kapoor की Animal ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे चल रहे थियेटर फिर भी टिकट की मारामारी

मुंबईPublished: Dec 03, 2023 11:13:46 am
Animal Midnight Early Morning Shows: रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ का फीवर फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। क्योंकि थिएटर्स के सभी शोज हाउसफुल चल रहे हैं।
मुंबई में देर रात 2 बजे और सुबह 5 बजे खोलने पड़ गए शोज
Animal Midnight Early Morning Shows: रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ का क्रेज सातवें आसमान पर है। संदीप रेड्डी वांगा की इस धमाकेदार फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। थिएटर्स के सभी शोज हाउसफुल चल रहे हैं। फिल्म देखने के लिए लोगों को टिकट नहीं मिल रही है। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म अच्छा बिजनेस कर रही है। मुंबई में एनिमल का क्रेज कुछ ऐसा है कि थिएटर्स में फिल्म की टिकटें कम पड़ गई हैं। इस वजह से अब थिएटर मालिकों ने आधी रात और जल्दी सुबह के शोज की बुकिंग खोल दी है।