Entertainment
Ranbir Kapoor Animal Censor board suggests 6 cuts in film intimate sce | Animal में फैंस को जिस सीन्स का था इंतजार, सेंसर बोर्ड ने उसी पर चलाई कैंची

मुंबईPublished: Nov 30, 2023 04:01:45 pm
Ranbir Kapoor Animal: रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और अनिल कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने 6 कट्स का सुझाव दिया है।
एक्शन से भरी है रणबीर कपूर की ‘एनिमल’
Ranbir Kapoor Animal: रणबीर कपूर की एक्शन फिल्म ‘एनिमल’ 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है, फिल्म की सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन रिपोर्ट जारी कर दी है। सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की टाइमिंग 203 मिनट या 3 घंटे 23 मिनट है। फिल्म को एडल्ट (A) का सर्टिफिकेट देने के अलावा, केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड यानी CBFC ने निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा को फिल्म में पांच बदलाव करने के लिए भी कहा है।