अनंत-राधिका की शादी में रणबीर कपूर ने किया विक्की कौशल के ‘तौबा तौबा’ पर डांस, कैटरीना भी आलिया संग झूम उठीं
नई दिल्ली. अनंत अंबानी और राधिक मर्चेंट की शादी में फिल्मी सितारों ने धूम मचा दी थी. देश- विदेश से भी कई नामी हस्तियों ने शादी में शिरकत की थी. अनंत अंबानी की बारात में भी बॉलीवुड सेलेब्स ने जमकर डांस किया. इस दौरान रणबीर कपूर ने विक्की कौशल के गाने ‘तौबा तौबा’ पर डांस किया था. एक्टर का वही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा, गौरी खान का सभी अनंत अंबानी की शादी में धूम मचाते नजर आए थे. शादी में शामिल हुए सभी सेलेब्स की खूबसूरती से नजरे हटा पाना भी काफी मुश्किल हो रहा था. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का एक वीडियो और भी काफी वायरल हो रहा है, जिसमें रणबीर कपूर को विक्की कौशल के हिट ट्रैक तौबा तौबा पर डांस करते नजर आ रहे हैं.
अनंत अंबानी-राधिकी मर्चेंट की शादी के बाद इन 3 सेलेब्स ने भेजा प्यार, पोस्ट शेयर नवविवाहित जोड़े को दी शुभकामनाएं…’
रणबीर-विक्की का वायरल वीडियोअनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें रणबीर कपूर को विक्की कौशल के न्यू हिट ट्रैक, तौबा तौबा पर नाचते हुए देखा जा सकता है. दोनों एक-दूसरे को जमकर टक्कर देते नजर आ रहे हैं. जबकि आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ, जो कभी सबसे अच्छी दोस्त थीं, एक-दूसरे के साथ गर्मजोशी से मिलीं.
शाहरुख खान के गाने पर थिरके सेलेब्ससामने आए वीडियो की शुरुआत में शाहरुख खान के गाने छैया छैया से शुरू होती है. शुरुआत में वीडियो में विक्की के साथ बॉलीवुड के कई सेलेब्स थिरकते नजर आ रहे हैं. इसके बाद विक्की कौशल का हिट सॉन्ग तौबा तौबा ऑन होता है कि वह जमकर डांस करते हैं. रणबीर भी ये बाजी नहीं चूकते! वह विकी से भी पहले, झूमकर थिरक उठते हैं. साउथ सुपरस्टार महेश बाबू और उनकी पत्नी नम्रता शिरोडकर भी इस वीडियो में नजर आ रहे हैं.
बता दें कि अनंत-राधिका की शादी में कैटरीना कैफ भी बला की खूबसूरत लग रही थीं. एक्ट्रेस लाल रंग की साड़ी में बेहद बेहद खूबसूरत लग रही थीं. विक्की कौशल भी ऑफ व्हाइट शेरवानी में काफी जच रहे थे.
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
Tags: Anant Ambani, Anant Ambani Radhika Merchant Wedding Celebrations, Mukesh ambani, Nita Ambani, Vicky Kaushal
FIRST PUBLISHED : July 13, 2024, 18:18 IST