Entertainment
Ranbir Kapoor film Animal director sandeep reddy vanga family sold 36 | Sandeep Reddy Vanga: न मिली नौकरी, न मिला सपोर्ट, ‘एनिमल’ डायरेक्टर ने पुश्तैनी जमीन बेच लगातार 3 हिट फिल्मों से छापे 1267 करोड़!

मुंबईPublished: Dec 20, 2023 03:36:06 pm
Sandeep Reddy Vanga: फिल्म एनिमल के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा के कामयाबी की जमकर तारीफें हो रही हैं। उनको एक फिल्म में पैसों की कमी के लिए परिवार की जमीन तक बेचनी पड़ी थी।
Sandeep Reddy Vanga: संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी ‘एनिमल’ ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। रणबीर कपूर की फिल्म से पहले निर्देशक ने मुश्किल और संघर्ष भरे दिन भी देखें हैं। हैरानी की बात ये है कि उनकी पिछली फिल्मों में से एक के लिए उन्हें पैसों की कमी हुई थी तब संदीप के परिवार ने 36 एकड़ पैतृक खेत बेच दिया था।