Entertainment
Ranbir Kapoor went to bathroom after listening to story of Animal | Animal की कहानी सुनते ही बाथरूम में क्यों गए थे रणबीर कपूर? असलियत जानकर हो जाएंगे हैरान

मुंबईPublished: Nov 24, 2023 08:03:35 pm
Ranbir Kapoor Film Animal: रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ का ट्रेलर रिलीज हो चूका है। यह फिल्म1 दिसंबर को रिलीज हो होने वाली है।
Animal Film के धमाकेदार ट्रेलर को हर कोई बार-बार प्ले करके देख रहा है
Ranbir Kapoor Film Animal: रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। रणबीर कपूर अभी हर तरफ छाए हुए हैं। इतना ही नहीं रणबीर कपूर के लुक की भी तारीफ हो रही है। ट्रेलर में दिखाए गए रणबीर के हर सीन ने फैंस को इंप्रेस किया है। हाल ही में इस फिल्म को लेकर रणबीर कपूर ने बड़ा खुलासा किया है। एक्टर ने बताया कि जब संदीप रेड्डी वांगा ने उन्हें फिल्म की कहानी बताई तो उनका क्या रिएक्शन था।