वीर सावरकर को याद कर इमोशनल हुए रणदीप हुड्डा, दिखाई उस खास जेल की तस्वीरें, जहां शूट हुई थी फिल्म

Last Updated:December 14, 2025, 23:37 IST
रणदीप हुड्डा को सेलुलर जेल में वीर सावरकर की कविता के 115 साल पूरे होने पर सम्मान मिला, फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ विवादों के बावजूद 23 करोड़ की कमाई कर पाई.
रणदीप की फिल्म फ्लॉप रही थी. (फोटो साभार: Instagram@randeephooda)
नई दिल्ली: हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता रणदीप हुड्डा ने पिछले साल ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ नामक फिल्म बनाई थी, जिसका बजट 20 करोड़ रुपए था और यह वीर सावरकर की जिंदगी पर बनी थी. हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं पा सकी और विवादों में फंस गई. अब वीर सावरकर द्वारा लिखी कविता के 115 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित एक इवेंट में अभिनेता को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया और उन्होंने जेल की उन अनदेखी तस्वीरों को भी शेयर किया, जहां उन्होंने अपनी फिल्म की शूटिंग की थी.
रणदीप हुड्डा ने सोशल मीडिया पर वीर सावरकर और अपनी फिल्म के बारे में विस्तार से पोस्ट लिखा. उन्होंने अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के पोर्ट ब्लेयर स्थित सेलुलर जेल की तस्वीर शेयर की और लिखा, ‘सेलुलर जेल, सागर प्राण तरमाला के 115 साल पूरे. उसी सेलुलर जेल में दोबारा जाना, जहां वीर सावरकर ने कभी कष्ट झेले थे, और जहां मैंने फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ का एक बड़ा हिस्सा शूट किया था, और वहां उनकी मूर्ति का अनावरण देखना, जिसे कभी खौफनाक काला पानी कहा जाता था, यह मेरे लिए बहुत ही व्यक्तिगत अनुभव है. इतिहास शायद धीरे-धीरे याद रखे, लेकिन सच हमेशा रहता है.’
View this post on Instagram



