रणदीप हुड्डा ने घुटने में फ्रैक्चर के बावजूद की इस मूवी की शूटिंग, सेट पर रहे भूखे, सामने आई तस्वीर

Last Updated:March 22, 2025, 20:52 IST
अभिनेता रणदीप हुड्डा ने खुलासा किया कि घुटने में फ्रैक्चर होने के बावजूद उन्होंने स्वातंत्र्य वीर सावरकर की शूटिंग की. फिल्म की पहली वर्षगांठ पर एक इमोशनल पोस्ट में, उन्होंने शूटिंग के दौरान सहे गए भयंकर शारीरि…और पढ़ें
नई दिल्लीः अभिनेता रणदीप हुड्डा ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने घुटने में फ्रैक्चर होने के बावजूद 2024 में बनी अपनी फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर की शूटिंग की. शनिवार को फिल्म की पहली वर्षगांठ के अवसर पर उन्होंने एक भावुक पोस्ट के साथ कई तस्वीरें साझा कीं.
रणदीप हुड्डा के इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की गई तस्वीरों में उनके घुटने पर पट्टी बंधी हुई है. एक तस्वीर में वो अस्पताल में स्ट्रेचर पर लेटे हुए हैं, जबकि बाकी तस्वीरों में फिल्म के सेट से पर्दे के पीछे की झलकियां दिखाई दे रही हैं. तस्वीरों के साथ हुड्डा ने एक भावुक कैप्शन भी लिखा, जिसमें उन्होंने अपने सफर को याद किया और उन लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस दौरान उनका साथ दिया.
उनके नोट के एक हिस्से में लिखा है, ‘घुटने में फ्रैक्चर के साथ शूटिंग करने का शारीरिक दर्द, इमोशनल उतार-चढ़ाव और वजन घटाने की कठिन यात्रा, इन सभी ने इस अनुभव को आकार दिया. फिर भी, जो चीज इसे खास बनाती है, वह है मेरे दोस्तों, कलाकारों और क्रू से मिला अपार प्यार और समर्थन – जो मेरे साथ तब भी खड़े रहे, जब मैं एक ‘भूखे’ निर्देशक था. यह फिल्म सिर्फ एक प्रोजेक्ट से कहीं बढ़कर है; यह जीवन बदलने वाली है.’
स्वातंत्र्य वीर सावरकर में अंकिता लोखंडे, मार्क बेनिंगटन और राजेश खेरा जैसे कलाकार भी थे. फिल्म फिलहाल जी5 पर स्ट्रीम हो रही है. पेशेवर मोर्चे पर, रणदीप हुड्डा की अगली फिल्म, जाट, तेलुगु निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी के साथ 10 अप्रैल को रिलीज होगी.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
March 22, 2025, 20:52 IST
homeentertainment
रणदीप हुड्डा ने घुटने में फ्रैक्चर के बावजूद की इस मूवी की शूटिंग, रहे भूखे