रणदीप हुड्डा ने राइजिंग भारत समिट 2025 में की फिल्मों पर चर्चा.

Last Updated:April 09, 2025, 12:18 IST
Rising Bharat Summit 2025: न्यूज18 राइजिंग भारत समिट के मंच पर रणदीप हुड्डा ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जाट’ और पिछले साल आई फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ के बारे में बात की जिसका उन्होंने निर्देशन भी किया था. …और पढ़ें
रणदीप हुड्डा ने न्यूज18 राइजिंग भारत समिट के मंच पर शिरकत की. (फोटो साभार- इंस्टाग्राम randeephooda
)
Rising Bharat Summit 2025: न्यूज18 राइजिंग भारत समिट के मंच पर रणदीप हुड्डा ने अपने लाइफ, सोशल मीडिया और फिल्मों के बारे में विस्तार से बात की. 10 अप्रैल को रणदीप हुड्डा की सनी देओल के साथ फिल्म ‘जाट’ रिलीज होने जा रही है. एक्टर ने न्यूज18 के मंच पर अपनी अपकमिंग फिल्म के बारे में भी कई खुलासे किए. वो कहते हैं कि वो पिछले साल अगस्त से गोपीचंद मालिनेनी के निर्देशन में बनी इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. रणदीप कहते हैं कि ये पहला मौका है कि जब उन्होंने इतने लंबे समय तक एक ही फिल्म की शूटिंग की है.
रणदीप हुड्डा ने पिछले साल आई फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ के बारे में बात करते हुए कहा कि इस फिल्म के लिए उन्होंने दुनियादारी छोड़ दी थी. स्मार्टफोन को छोड़कर उन्होंने नोकिया का सामान्य फोन ले लिया था जिससे सिर्फ बात हो सकती थी और कुछ नहीं. एक्टर अपनी फिल्म के लिए इतने समर्पित थे कि उन्होंने अपने आसपास के लोगों से भी अपना कनेक्शन तोड़ लिया था.
‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ के खत्म होने के बाद जब रणदीप वापस अपनी आम जिंदगी में लौटे तो स्मार्टफोन पर उनका काफी टाइम वेस्ट होने लगा. एक्टर कहते हैं कि अपनी इस आदत को बदलने के लिए उन्होंने अपने स्मार्टफोन से सारे ऐप्स डिलीट कर दिए. आज की तारीख में उनके फोन पर एक भी सोशल मीडिया ऐप नहीं है.
सोशल मीडिया से रहते हैं दूरआज की जेनरेशन के सोशल मीडिया एडिक्शन के बारे में बात करते हुए रणदीप हुड्डा ने कहा कि आजकल लोग अपनी जिंदगी के बारे में हर चीज को सोशल मीडिया पर डालते रहते हैं, लेकिन वो ऐसा नहीं कर सकते हैं. वो कहते हैं कि वो अपनी जिंदगी को प्राइवेट रखना चाहते हैं और दर्शकों से जुड़ने का उनका बस एक ही माध्यम -फिल्में हैं.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 09, 2025, 12:18 IST
homeentertainment
‘वीर सावरकर’ के लिए रणदीप हुड्डा ने लोगों से तोड़ लिया कनेक्शन