Rang Panchami: गुलाल महोत्सव के साथ समाप्त हुआ महीने भर चलने वाली रंगोत्सव, रंग पंचमी पर जगदीश मंदिर में जमकर उड़ा गुलाल, भक्तों में छाया उल्लास

Last Updated:March 20, 2025, 10:00 IST
Rang Panchami: जगदीश मंदिर में रंगों की छटा रंग पंचमी के मौके पर जगदीश मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने पहुंचे और गुलाल उड़ाकर होली का आनंद लिया .मंदिर परिसर रंग-बिरंगे…और पढ़ेंX
रंग पंचमी उत्सव
हाइलाइट्स
उदयपुर में रंग पंचमी पर जगदीश मंदिर में भक्तों की उमड़ी भारी भीड़श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर गुलाल उड़ाकर लिया होली का आनंदरंग पंचमी के साथ उदयपुर में एक महीने तक चलने वाले होली उत्सव का हुआ समापन
उदयपुर. उदयपुर शहर में रंगों का उल्लास अपने चरम पर पहुंच गया, जब रंग पंचमी के अवसर पर जगदीश मंदिर में सैकड़ों भक्तों ने भगवान के साथ होली खेली. इस आयोजन के साथ ही शहर में करीब एक महीने तक चलने वाले होली उत्सव का विधिवत समापन हुआ. जगदीश मंदिर में रंगों की छटारंग पंचमी के मौके पर जगदीश मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी.
वर्षों से चली आ रही है परंपरा श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने पहुंचे और गुलाल उड़ाकर होली का आनंद लिया. मंदिर परिसर रंग-बिरंगे रंगों से सराबोर हो गया, और भक्तों ने भजन-कीर्तन के साथ इस अनूठे पर्व को मनाया. मंदिर के पुजारी विनोद पुजारी ने बताया कि यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है. फाल्गुन महीने में बसंत पंचमी से रंग पंचमी तक भगवान को होली खेलाई जाती है. यह उत्सव विशेष रूप से जगदीश मंदिर में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है.शहरभर में उमंग और उल्लासउदयपुर में रंग पंचमी के दिन विशेष रूप से माहौल रंगीन हो जाता है.चारभुजा मंदिर, घंटाघर, बापू बाजार और हाथीपोल सहित कई स्थानों पर लोग गुलाल उड़ाते नजर आए.जगह-जगह डीजे की धुनों पर नाचते श्रद्धालुओं ने होली के इस अंतिम पर्व का भरपूर आनंद लिया. सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंदरंग पंचमी पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे. पुलिस प्रशासन ने प्रमुख मंदिरों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस बल तैनात किया था ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो.
एक महीने तक चलता है उत्सवउदयपुर में होली का उत्सव बसंत पंचमी से शुरू होकर रंग पंचमी तक चलता है. इस दौरान मंदिरों और गलियों में लगातार धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन होते हैं.स्थानीय लोग इसे न सिर्फ परंपरा बल्कि श्रद्धा और उल्लास के पर्व के रूप में मनाते हैं. रंग पंचमी के साथ ही इस वर्ष के होली महोत्सव का समापन हो गया, लेकिन इस पर्व की रंगीन यादें लोगों के दिलों में हमेशा बनी रहेंगी.
Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
First Published :
March 20, 2025, 10:00 IST
homelifestyle
उदयपुर में रंग पंचमी पर गुलाल महोत्सव के साथ होली का समापन