Rajasthan

Ranikhet Express Route Change | Indian Railways Traffic Block | Jaipur Train Update | Railway News Rajasthan | Train Route Diversion | Passenger Alert | NWR Update

Last Updated:November 02, 2025, 18:36 IST

Jodhpur Railway Update News: ट्रैफिक ब्लॉक के कारण रानीखेत एक्सप्रेस का मार्ग सोमवार को बदला गया है. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए वैकल्पिक रूट तय किया है. अब ट्रेन अपने नियमित रूट की बजाय नए मार्ग से संचालित होगी. रेलवे ने यात्रियों को समय और स्टेशन अपडेट की जानकारी जांचने की सलाह दी है.

ख़बरें फटाफट

जोधपुर। रानीखेत एक्सप्रेस सोमवार को आवागमन में एक ट्रिप के लिए परिवर्तित मार्ग वाया मेड़ता रोड-डेगाना-फुलेरा के रास्ते संचालित की जाएगी.जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के अनुसार रेलवे द्वारा मदार-पालनपुर रेलखंड के सोजत रोड-धारेश्वर स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या- 574 पर आरसीसी बॉक्स डालने हेतु ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है. इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा.रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पूर्व अपनी ट्रेन की समय सारणी और मार्ग की जानकारी अवश्य जांच लें.

काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस फुलेरा मार्ग से होगी संचालितउपरोक्त कार्य के कारण ट्रेन नंबर 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस 3 नवंबर को परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर होकर संचालित होगी व परिवर्तित मार्ग में यह ट्रेन कुचामन सिटी,मकराना,डेगाना व मेड़ता रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

इसी तरह ट्रेन नंबर 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस 3 नवंबर को जैसलमेर से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा होकर संचालित होगी. परिवर्तित मार्ग में ट्रेन मेड़ता रोड,डेगाना,मकराना व कुचामन सिटी स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

दो ट्रेनें रेगुलेट रहेगीइसके अलावा उपरोक्त कारणों से अजमेर-सोजत रोड स्टेशनों के मध्य 3 नवंबर को ट्रेन नंबर14802, इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस 45 मिनट और ट्रेन नंबर 17605,काचीगुड़ा-भगत की कोठी एक्सप्रेस 30 मिनट रेगुलेट रहेगी.

यात्रियों को पहले से जांचनी होगी समय सारणीरेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पूर्व अपनी ट्रेन की समय सारणी और मार्ग की जानकारी अवश्य जांच लें। परिवर्तित मार्ग और रेगुलेशन के कारण ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान समय में आंशिक बदलाव संभव है. स्टेशन पर लगाए गए नोटिस बोर्ड और रेलवे की वेबसाइट पर इस संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गई है.

सुरक्षित और सुचारू संचालन को प्राथमिकताडीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि यह ट्रैफिक ब्लॉक रेलवे के महत्वपूर्ण रखरखाव कार्यों के लिए लिया गया है। सोजत रोड-धारेश्वर स्टेशन के बीच आरसीसी बॉक्स डालने से रेल पुल की मजबूती बढ़ेगी और भविष्य में यातायात और अधिक सुरक्षित व सुचारू रहेगा. यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कार्य निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.

Jagriti Dubey

With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें

With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :

Jodhpur,Rajasthan

First Published :

November 02, 2025, 18:36 IST

homebusiness

यात्री अलर्ट….रानीखेत एक्सप्रेस का बदला रूट! सोमवार से नए रास्ते चलेगी ट्रेन

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj