Ranjeeta Sharma: Failed 5 times in UPSC, first woman IPS to receive Sword of Honour, will now take charge of Dausa | Ranjeeta Sharma : UPSC में 5 बार फेल, स्वॉर्ड ऑफ ऑनर पाने वाली पहली महिला IPS, अब संभालेंगी दौसा की कमान

जयपुरPublished: Feb 16, 2024 10:19:00 pm
IPS Ranjeeta Sharma Success Story : जो लोक हार नहीं मानते हैं, सफलता उन्हें जरूर मिलती है। ऐसी ही कहानी है भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी रंजीता शर्मा की।
IPS Ranjeeta Sharma Success Story : जो लोक हार नहीं मानते हैं, सफलता उन्हें जरूर मिलती है। ऐसी ही कहानी है भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी रंजीता शर्मा की। मूल रूप से हरियाणा के रेवाड़ी जिले की रहने वाली रंजीता को राजस्थान के दौसा जिले का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। पांच बार यूपीएससी परीक्षा में विफल होने के बाद भी आईपीएस रंजीता शर्मा की देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा पास करने की यात्रा प्रेरणादायक है। इस प्रतिभाशाली आईपीएस अधिकारी की कहानी विशेष रूप से उन लोगों के लिए प्रेरणादायक है जो जीवन में विफलताओं का अनुभव करने के बाद निराश हो जाते हैं और हार मान लेते हैं। रंजीता शर्मा आईपीएस एसोसिएशन की स्वॉर्ड ऑफ ऑनर अवॉर्ड पाने वाली पहली आईपीएस अधिकारी हैं। अपने जीवन में कई विफलताओं के बावजूद, उन्होंने अपने सपनों पर ध्यान केंद्रित करना चुना और अंतत: सफलता हासिल की जो दृढ़ता, आशा और समर्पण का प्रतीक बन गई।