ind vs aus 1st test team india position strong with rohit sharma half century at the end of day one | जडेजा के पंच के बाद रोहित शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी, पहले ही दिन भारत ने बनाई मजबूत पकड़
नई दिल्लीPublished: Feb 09, 2023 04:53:42 pm
IND vs AUS 1st Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम जहां महज 177 रन पर ढेर हो गई। वहीं, भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं।
जडेजा के पंच के बाद रोहित शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी, पहले ही दिन भारत ने बनाई मजबूत पकड़।
IND vs AUS 1st Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुक़ाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर डाल दिया है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करे का फैसला किया, लेकिन यह फैसला सही साबित नहीं हुआ और कंगारू टीम महज 177 रन पर ढेर हो गई। इसके बाद भारतीय पारी की शुरुआत करने उतरे कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने सधी हुई बल्लेबाजी की। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट खोकर 77 रन बना लिए हैं। केएल राहुल महज 20 रन बनाकर टोड मर्फी की कैच आउट हुए। वहीं कप्तान रोहित शर्मा 69 गेंदों मेंं 56 रन बनाकर नाबाद हैं तो रविचंद्रन बिना खाता खोले खेल रहे हैं।