Sports

Ranji Trophy: 26वें बर्थडे पर शतक चूके पृथ्वी शॉ, टीम इंडिया में वापसी को लगा रहे जोर

Last Updated:November 09, 2025, 21:41 IST

Prithvi Shaw birthday: पृथ्वी शॉ ने अपने 26वें बर्थडे के दिन शानदार पारी खेली. महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए पृथ्वी ने कर्नाटक के खिलाफ 71 रन बनाए. दाएं हाथ के बल्लेबाज टीम इंडिया में वापसी की जोर लगा रहा है. सीजन की शुरुआत में उन्होंने दोहरा शतक भी जड़ा था. 26वें बर्थडे पर शतक चूके पृथ्वी शॉ, टीम इंडिया में वापसी को लगा रहे जोरपृथ्वी शॉ ने अपने 26वें जन्मदिन पर खेली 71 रन की पारी.

नासिक. महाराष्ट्र के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने अपने जन्मदिन पर जुझारू अर्धशतक जमाया. लेकिन वह श्रेयस गोपाल थे जिनके ऑलराउंड खेल के दम पर कर्नाटक रविवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच के दूसरे दिन अपनी स्थिति मजबूत करने में सफल रहा. कर्नाटक ने दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 257 रन से की. उसने गोपाल (162 गेंदों पर 71 रन) की शानदार पारी की बदौलत अपनी पहली पारी में 313 रन बनाए. कप्तान मयंक अग्रवाल ने शीर्ष क्रम में 80 रन बनाए थे.

इसके बाद लेग स्पिनर गोपाल ने चार महत्वपूर्ण विकेट लिए, जिससे महाराष्ट्र ने दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेट पर 200 रन बना लिए थे और वह कर्नाटक से 113 रन पीछे था। साव ने 71 रन का योगदान दिया. दिन का खेल समाप्त होने के समय जलज सक्सेना और विक्की ओस्तवाल क्रमशः 34 और चार रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे.

पृथ्वी शॉ ने अपने 26वें जन्मदिन पर खेली 71 रन की पारी.

तिरुवनंतपुरम में केरल ने सौराष्ट्र के 160 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में 233 रन बनाकर 73 रन की बढ़त हासिल की. सौराष्ट्र ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 47 रन बनाए हैं और वह केरल से अभी 26 रन पीछे है. पोरवोरिम में गोवा के 284 रन के जवाब में मध्य प्रदेश सात विकेट पर 181 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था. वह अभी पहली पारी के आधार पर 103 रन पीछे है जबकि उसके केवल तीन विकेट बचे हुए हैं.

चंडीगढ़ में चंडीगढ़ ने पंजाब के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. उसने निशंक बिड़ला के चार विकेट की मदद से पंजाब को पहली पारी में 142 रन पर आउट कर दिया. अपनी पहली पारी में 173 रन बनाने वाले चंडीगढ़ ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में सात विकेट पर 168 रन बनाए हैं. चंडीगढ़ ने इस तरह से 199 रन की बढ़त हासिल कर ली है.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 09, 2025, 21:41 IST

homecricket

26वें बर्थडे पर शतक चूके पृथ्वी शॉ, टीम इंडिया में वापसी को लगा रहे जोर

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj