JEE में रैंक 2, IIT, MIT से कर चुके हैं पढ़ाई, अब सैन फ्रांसिस्को में जीते हैं ऐसी लाइफ

Last Updated:April 30, 2025, 08:59 IST
IIT JEE Success Story: सही डायरेक्शन में लगातर मेहनत करते हैं, तो उन्हें सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है. ऐसी ही कहानी एक शख्स की है, जो जेईई में रैंक 2 हासिल करके अब अमेरिका ऐसी लाइफ जी रहे हैं.
JEE IIT Success Story: IIT, MIT से पढ़ाई करके अमेरिका में ऐसी लाइफ जी रहे हैं.
JEE Success Story: अगर जीवन में सफलता की ऊंचाइयों को छूना है, तो उसी दिशा में लगातार मेहनत करने की जरूरत होती है. ऐसी ही कहानी एक शख्स की है, जिन्होंने जेईई की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 2 हासिल की हैं. इसके साथ ही उन्होंने जेईई एडवांस्ड में 504 में से 453 अंक प्राप्त किए हैं. यह उपलब्धि हासिल करना उनके लिए आसान नहीं था, उन्होंने रोजाना 6-8 घंटे सेल्फ स्टडी करके इस मुकाम को पाया है. जिनकी हम बात कर रहे हैं, उनका नाम जनक अग्रवाल (Janak Agrawal) है.
जेईई में हासिल की दूसरी रैंकजेईई एडवांस्ड में बेहतरीन परफॉर्म करने वाले जनक अग्रवाल मूलरूप से मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले हैं. उन्होंने जेईई एडवांस्ड 2015 की परीक्षा में रैंक 2 हासिल की हैं. वह कक्षा 12वीं की पढ़ाई इंदौर के ILVA हायर सेकेंडरी स्कूल से पूरी की हैं. उन्होंने 12वीं बोर्ड परीक्षा में 91% अंक प्राप्त किए, जिससे उनकी एकेडमिक बैकग्राउंड और भी मजबूत हुई. जेईई एडवांस्ड के अलावा जनक ने अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं BITSAT, KVPY में भी शानदार परफॉर्म किया.
IIT और MIT से कर चुके हैं पढ़ाईजनक ने जेईई की परीक्षा को पास करने के लिए बीते दो वर्षों तक पूरी तरह समर्पित होकर पढ़ाई की. इसके साथ ही इंदौर में एक कोचिंग संस्थान से मार्गदर्शन लेने के बावजूद वे हर दिन 6 से 8 घंटे सेल्फ स्टडी करते थे, जो उनकी सफलता की सबसे बड़ी कुंजी थी. जेईई एडवांस्ड की परीक्षा को पास करने के बाद जनक ने आईआईटी बॉम्बे में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की हैं. लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार इसके बाद उन्होंने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) से बैचलर ऑफ साइंस – बीएस, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस और मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग – एमईएनजी, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस की डिग्री प्राप्त की हैं.
सैन फ्रांसिस्को में करते हैं ये कामIIT बॉम्बे से बीटेक और MIT से BS, मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग करने के बाद फिलहाल वह अभी अमेरिका के कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को में आउटस्पीड नामक कंपनी के को-फाउंडर हैं. इससे पहले पियरएक्स एस24, क्लाइमेट चेंज AI सहित कई कंपनियों में काम कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें…CISCE 10वीं, 12वीं का रिजल्ट cisce.org पर आज, ऐसे कर पाएंगे चेक
First Published :
April 30, 2025, 08:59 IST
homecareer
JEE में रैंक 2, IIT, MIT से कर चुके हैं पढ़ाई, अब जीते हैं ऐसी लाइफ