Rajasthan

Ranthambore Tiger Reserve News : वन विभाग ने मंत्री किरोड़ीलाल के आरोपों को नकारा, कहा-कोई पार्टी नहीं हुई?

Last Updated:April 21, 2025, 15:09 IST

Ranthambore Tiger Reserve Case : रणथम्भौर में बीते 4 अप्रैल को हुए विवाद के बाद वन विभाग ने मंत्री किरोड़ीलाल मीणा और उनके समर्थकों की ओर से लगाए गए आरोपों को नकार दिया है. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि वहा…और पढ़ेंवन विभाग ने मंत्री किरोड़ीलाल के आरोपों को नकारा, कहा-कोई पार्टी नहीं हुई

रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में यह घटनाक्रम बीते 4 अप्रैल को हुआ था.

हाइलाइट्स

वन विभाग ने मंत्री किरोड़ीलाल के आरोपों को नकारा.वन विभाग ने कहा, कोई जन्मदिन पार्टी नहीं हुई थी.समय सीमा के बाद रुके वाहनों पर जुर्माना लगाया गया.

सवाई माधोपुर. राजस्थान की राजनीति में अपनी कार्यशैली और आक्रामक रवैये के लिए मशहूर कृषि मंत्री डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा और उनके समर्थकों ओर से रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में स्थित किले तथा मंदिर में जन्मदिन मनाने के लगाए आरोपों को वन विभाग ने नकार दिया है. विभाग का कहना है वहां बीते 4 अप्रेल को कोई जन्मदिन पार्टी आयोजित नहीं की गई थी. इसके साथ ही वन विभाग का कहना है कि तय समय सीमा के बाद वहां रुकने वाले वाहनों पर भारी जुर्माना भी लगाया गया है.

दरअसल यह पूरा मामला बीते 4 अप्रेल को हुआ था. सवाई माधोपुर दौरे पर आए किरोड़ीलाल मीणा अपने दर्जनों समर्थकों के साथ देर शाम रणथम्भौर स्थित गणेश धाम पहुंच गए. वहां वे रणथम्भौर में व्याप्त अव्यवस्थाओं और वनाधिकारियों की कार्यशैली से नाराज होकर वहीं धरने पर बैठ गए. मंत्री के धरने पर बैठने की खबर मिलते ही वन विभाग, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में अधिकारी गणेश धाम पहुंचे.

वीवीआईपी को रात में भी जंगल में जाने की अनुमति देने का लगाया आरोपउन्होंने मंत्री से धरने पर बैठने का कारण पूछा. इस पर मंत्री किरोड़ीलाल मीणा अधिकारियों पर जमकर बरसे और उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई. मंत्री ने वनाधिकारियों पर रणथम्भौर में अनियमितताएं बरतने और वन अधिनियम तथा कानून की आड़ में आमजन को परेशान करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वनाधिकारी आमजन के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं और लोगों को बेवजह परेशान कर रहे हैं. शाम के चार बजते ही वनाधिकारी आमजन को रणथंभौर स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर और कचिदा माता मंदिर जाने से रोक देते हैं. जबकि वीआईपी और वीवीआईपी को रात में भी जंगल में भेज देते हैं.

मंत्री ने अधिकारियों को लगाई फटकारइसी दौरान बामनवास से त्रिनेत्र गणेश मंदिर में शादी का कार्ड देने आए एक व्यक्ति ने मंत्री किरोड़ीलाल से शिकायत की. उसने कहा कि वह वहां शाम चार बजे से बैठा है. लेकिन वन अधिकारियों ने उसे गणेश मंदिर नहीं जाने दिया. जबकि उसके बाद कई गाड़ियों और लोगों को अधिकारियों ने गणेश मंदिर जाने की अनुमति दे दी. इस पर मंत्री किरोड़ीलाल और भड़क गए और डीएफओ रामानंद भाकर को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने वन मंत्री और हैड ऑफ फॉरेस्ट को फोन पर शिकायत करते हुए दोषी वनाधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही.

जन्मदिन की पार्टी और भजन संध्या करने का लगाया था आरोपमंत्री के आक्रामक रवैये को देखकर उनके समर्थकों ने भी अपना आपा खो दिया और वनाधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई. वन अधिकारी मंत्री के सामने उनके समर्थकों की भी खरी-खोटी चुपचाप सुनते रहे. इस दौरान समर्थकों ने कहा कि वन अधिकारी शाम चार बजे के बाद किसी को रणथंभौर के अंदर प्रवेश नहीं करने देते और मनमानी करते हैं. जबकि दूसरी तरफ रणथंभौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर में मंदिर महंत के परिजनों का जन्मदिन मनाया जा रहा है और मंदिर प्रांगण में भजन संध्या हो रही है.

मंत्री किरोड़ीलाल ने दी थी चेतावनीइस पर मंत्री ने वनाधिकारियों को त्रिनेत्र गणेश मंदिर जाकर वस्तुस्थिति देखने के निर्देश दिए और अपनी कार्यशैली में सुधार करने की चेतावनी दी. अधिकारियों की समझाइश और आश्वासन के बाद मंत्री धरने से उठकर अपने समर्थकों के साथ रवाना हो गए. मंत्री के जाने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली. मंत्री के निर्देशानुसार वन अधिकारी त्रिनेत्र गणेश मंदिर परिसर में चल रहे कार्यक्रम की जानकारी लेने के लिए रवाना हो गए. तब जाकर मामला शांत हुआ.

साढ़े तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया गयाइस संबंध में फिर विभाग की ओर से तथ्यात्मक रिपोर्ट सरकार को भेजी गई है. उसमें जन्मदिन और भजन संध्या की बात से इनकार किया गया है. वन विभाग के उपवन संरक्षक रामानंद भाकर ने बताया कि समय सीमा के बाद जंगल के रास्ते मंदिर के लिए दुर्ग तक जाने वाली 14 गाड़ियों उस रात बाकायदा जब्त किया गया था. उन पर साढ़े तीन लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

Location :

Sawai Madhopur,Sawai Madhopur,Rajasthan

First Published :

April 21, 2025, 15:09 IST

homerajasthan

वन विभाग ने मंत्री किरोड़ीलाल के आरोपों को नकारा, कहा-कोई पार्टी नहीं हुई

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj