Ranveer Allahbadia को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, पूरी हुई हुई जांच, पासपोर्ट वापसी पर इस दिन होगी सुनवाई

Last Updated:April 21, 2025, 19:29 IST
India got latent ranveer allahbadia: सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पर विवादित बयानों को लेकर दर्ज FIR के मामले में जांच पूरी होने की पुष्टि की है.
हाइलाइट्स
‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ से जुड़े विवाद में फंसे थे यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादियागंदे बयानों के कारण यूबट्यूबर के खिलाफ दर्ज हुई थी FIRमामले को लेकर अप्रैल के अंत तक पूरी होगी जांच
नई दिल्ली: ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ से जुड़े विवाद में फंसे यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया जिन्हें बीयरबाइसेप्स के नाम से जाना जाता है, के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (21 अप्रैल) को पुष्टि की कि विवादास्पद बातों को लेकर दर्ज एफआईआर के संबंध में जांच पूरी हो गई है. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट को यह बताया है. कोर्ट ने अब अल्लाहबादिया की पासपोर्ट वापसी की याचिका पर विचार करने के लिए 28 अप्रैल को सुनवाई तय की है. रणवीर के अलावा इस मामले में आशीष चंचलानी, अपूर्वा मुखीजा समेत अन्य के खिलाफ असम में दर्ज एफआईआर भी दर्ज हुई थी.
एसजी मेहता ने जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एनके सिंह की पीठ से कहा, ‘असम में एक सह-आरोपी मंगलवार को अपना बयान दर्ज कराने आ रही है. इस महीने के अंत तक जांच पूरी हो जाएगी.’ इलाहाबादिया की ओर से पेश हुए अधिवक्ता अभिनव चंद्रचूड़ ने कहा कि पिछली बार पासपोर्ट जारी करने के लिए आवेदन पर जोर नहीं दिया गया था, क्योंकि विधि अधिकारी ने बयान दिया था कि जांच दो सप्ताह में पूरी हो जाएगी.