Entertainment
‘रणवीर उस दिन मेरे सामने 3 घंटे तक बैठे रहे लेकिन…’ एक्टर को क्यों ‘शक्तिमान’ नहीं बनने दे रहे मुकेश खन्ना?
07
उन्होंने कहा, “रणवीर ने कहा कि उन्होंने अंडरवियर पहना हुआ था और उन्होंने अपनी प्रचार टीम को निकाल दिया था. मैंने उनकी बात पर विश्वास किया, लेकिन बाद में जब मैंने पीछे मुड़कर देखा, तो मुझे मीडिया को दिए गए उनके बयान की याद आई, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह इससे सहज हैं. ‘मुझे याद है कि उन्होंने कहा था, ‘आप सहज हो सकते हैं, लेकिन हम सहज नहीं हैं.’ मीडिया को दिए गए एक बयान के अनुसार उनकी पत्नी भी सहज थीं. उन्होंने भी कोई आपत्ति नहीं जताई. हर पत्नी आपत्ति करेगी. इतना आगे मत बढ़ो.” बता दें, रणवीर सिंह ने 2022 में मैगजीन के लिए न्यूड पोज दिया था, जिसके बाद वह काफी ट्रोल भी हुए थे.