Entertainment

BJP के नतीजे देख भौचक्के रह गए अनुपम खेर, ऐसा किया पोस्ट, समझने में लगाना पड़ेगा दिमाग

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के चौंकाने वाले नतीजों के बाद बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने एक क्रिप्टिक पोस्ट किया है. बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने 292 के साथ बहुमत हासिल किया है, लेकिन ये भी सच है कि कुछ महत्वपूर्ण निर्वाचन क्षेत्रों में उन्हें करारी हार भी देखने को मिली है. इसमें फैजाबाद लोकसभा सीट भी शामिल है. वह निर्वाचन क्षेत्र जहां प्रसिद्ध अयोध्या राम मंदिर है. हैरान करने वाले चुनावी नतीजों के बाद अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक ईमानदार नेता और उनकी कोशिशों को लेकर एक क्रिप्टिक पोस्ट साझा किया है.

अनुपम खेर बीजेपी के समर्थक रहे हैं. एक बार नहीं ये कई बार वो अपनी पोस्ट से साझा कर चुके हैं. लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद यूपी की 80 सीटों में जो फेर-बदल देखने मिला उससे बॉलीवुड एक्टर भी चकित हैं. उन्होंने क्रिप्टिक पोस्ट साझा कर अपने मन की बात कह डाली है. लेकिन, इसे समझने के लिए दिमाग बहुत लगाना पड़ेगा.

उन्होंने लिखा- ‘कभी-कभी सोचता हूं कि ईमानदार व्यक्ति को बहुत ज्यादा ईमानदार नहीं होना चाहिए. जंगल में सीधे तने वाले पेड़ सबसे पहले काटे जाते हैं. बहुत ज्यादा ईमानदार व्यक्ति को वह सबसे ज्यादा कष्ट उठाने पड़ते हैं. पर फिर भी वो अपनी ईमानदारी नहीं छोड़ता. इसलिए करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनता है’. इस पोस्ट को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया है- ‘सच्चाई…’

Anupam Kher, Anupam Kher News, Anupam Kher Cryptic note, Anupam Kher Pens Cryptic note after BJP Shocking Results, Anupam Kher on Lok Sabha Elections 2024 election, Ayodhya Ram Mandir, अनुपम खेर, अनुपम खेर का क्रिप्टिक पोस्ट
अनुपम खेर का क्रिप्टिक पोस्ट.

फैंस एक्टर के इस पोस्ट को अब भाजपा के परिणाम से जोड़कर देख रहे हैं. फैंस को लग रहा है कि उन्होंने ये पोस्ट नरेंद्र मोदी के लिए किया और इसके जरिए वह उन्हें अपना समर्थन दे रहे हैं. फैजाबाद सीट भले भाजपा हार गई हो, लेकिन बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टी एनडीए ने कई सीटें जीती हैं. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी में जीत और कंगना रनौत का मंडी में शानदार प्रदर्शन शामिल है.

आपको बता दें कि मंडी से कंगना की जीत के बाद अनुपम खेर में एक्ट्रेस को बधाई दी और उनकी नई यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी थी.

जीत के बाद पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने अपनी पार्टी की जीत पर प्रतिक्रिया देने के लिए एक्स का भी सहारा लिया. उन्होंने लिखा- ‘लोगों ने लगातार तीसरी बार एनडीए पर अपना विश्वास जताया है! यह भारत के इतिहास में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. मैं इस स्नेह के लिए जनता जनार्दन को नमन करता हूं और उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि हम जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए पिछले दशक में किए गए अच्छे कार्यों को जारी रखेंगे. मैं अपने सभी कार्यकर्ताओं को उनकी कड़ी मेहनत के लिए भी सलाम करता हूं. शब्द कभी भी उनके असाधारण प्रयासों के साथ न्याय नहीं करेंगे.’

Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Anupam kher

FIRST PUBLISHED : June 5, 2024, 10:26 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj