रणवीर शौरी की एक्स वाइफ, 45 में लगा बैठीं 7 साल छोटे एक्टर संग दिल, पहली बार दिए एक साथ पोज…

Last Updated:May 15, 2025, 12:00 IST
Amol Parashar Konkana Sen Sharma Relationship Status: अमोल पराशर और कोंकणा सेन शर्मा ने पहली बार साथ में पोज दिए हैं. पोज के दौरान कोंकणा ने अमोल को काफी करीब से पकड़ा हुआ था, जिससे सालों से लग रहे उनके रिलेशनश…और पढ़ें
अमोल पराशर ने कोंकणा सेन के साथ पोज दिए. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)
हाइलाइट्स
कोंकणा सेन और अमोल पराशर ने पहली बार साथ में पोज दिए.दोनों के रिलेशनशिप की अटकलें अब कंफर्म मानी जा रही हैं.कोंकणा और अमोल की एंट्री ने स्क्रीनिंग में लाइमलाइट बटोरी.
मुंबई. रणवीर शौरी से तलाक होने के बाद 45 साल की एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा अकेले जिंदगी गुजार रही थीं. लेकिन साल 2020 में आई फिल्म ‘डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे’ ने उनकी लाइफ में एक नए शख्स की एंट्री करवाई. एक्ट्रेस को कथित तौर पर को-एक्टर अमोल पाराशर से प्यार हुआ. साल 2024 में एक ट्वीट वायरल हुआ था, जिसमें दावा किया गया कि दोनों कलाकार एक हैप्पी और स्टेबल रिलेशनशिप में है. इसके बाद से लगातार अमोल और कोंकणा के रिलेशनशिप की अटकलें चल रही हैं. एक इंटरव्यू में अमोल ने रिलेशनशिप में होने का हिंट भी दिया था. पहली बार दोनों ने साथ में अपीयरेंस दी है.
कोंकणा सेन शर्मा और अमोल पराशर ने हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘ग्राम चिकित्सालय’ की सेलिब्रिटी स्क्रीनिंग में पहुंचे. टाइम्स नाउ के मुताबिक, दोनों ने साथ में एंट्री की और मुस्कुराते हुए फोटो के लिए पोज भी दिए, जिससे उनके रिलनशनशिप कंफर्म होता है. कोंकणा ने अमोल को काफी करीब से पकड़ा हुआ था और दोनों के चेहरे पर अलग ही लेवेल की खुशी दिख रही थी.
अमोल पराशर-कोंकणा सेन शर्मा क्लोजली पोज दिए.
एक्सेल एंटरटेनमेंट के ऑफिस में हुई इस स्क्रीनिंग का मकसद ‘ग्राम चिकित्सालय’ में अमोल पराशर के काम को दिखाना था, लेकिन पूरी लाइमलाइट अमोल और कोंकणा सेन शर्मा की एंट्री और फोटो के लिए दिए पोज बटोर ले गए. कोंकणा एक स्लीक ग्रे पैंटसूट में बेहद स्टाइलिश दिखीं.उन्होंने इस आउटफिट को स्टेटमेंट डायमंड इयररिंग्स और ग्रे स्ट्रैप्स वाली वॉच के साथ पेयर किया.
अमोल पराशर संग खुश दिखीं कोंकणा सेन शर्मा
वहीं, अमोल पराशर ब्लू स्ट्रिप सूट में डैपर दिखे. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कोंकणा, जब अमोल के साथ पोज देने लगती हैं, तो वह पहले से ज्यादा खुश हो जाती हैं. इससे लगता है कि दोनों ऑफिशियल तौर पर अपने रिश्ते को कंफर्म कर रहे हैं.
अमोल पराशर ने प्योर रिलेशनशिप में होने का दिया था हिंट
इससे पहले भी अमोल पराशर ने एक प्योर रिलेशनशिप में होने का हिंट दिया था और कहा था कि वह इसे प्राइवेट ही रखना चाहते हैं. अमोल ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में रिलेशनशिप में होने का हिंट दिया था. हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया. उन्होंने कहा था,”मुझे रोकने के लिए कुछ नहीं है. मुझे रिलेशनशिप रिवील करने का अभी कोई अच्छा कारण नहीं मिला है. रिलेशनशिप में पवित्रताहोती है और जब उन्हें निजी रखा जाता है तो वो और भी ज्यादा पवित्र होता है.”
Ramesh Kumar
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Mumbai,Maharashtra
homeentertainment
45 की कोंकणा सेन ने कंफर्म किया अमोल संग रिलेशनशिप? पहली बार एक साथ दिए पोज