रणवीर सिंह ने धुरंधर ट्रेलर लॉन्च पर सारा अर्जुन को प्रोडिजी कहा

Last Updated:November 18, 2025, 21:46 IST
रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया. फिल्म को आदित्य धर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और सारा अर्जुन भी अहम रोल में हैं. इस साल जुलाई में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, तब रणवीर और सारा अर्जुन के एज गैप को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई थी. 
‘धुरंधर’ की लीड एक्ट्रेस सारा अर्जुन, रणवीर सिंह से 20 साल छोटी हैं. आज ‘धुरंधर’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान रणवीर ने 20 साल की सारा के साथ काम करने के एक्सपीरिएंस शेयर किए. साथ ही सारा को ‘प्रोडिजी’ कहा. रणवीर सिंह ने सारा अर्जुन का धन्यवाद किया कि उन्होंने उन्हें फिल्म में बेहतर दिखाया.

‘धुरंधर’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में रणवीर ने कहा, “सारा, मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि हम इस मंच पर हैं. यह आपके लिए कितना खास पल है. मुझे इसका हिस्सा बनने का सम्मान मिला है, मैं लकी हूं कि आपके इस खास पल का हिस्सा बन सका. सारा यहां एक प्रोडिजी हैं.”

रणवीर सिंह आगे कहा, “आपको पता चलेगा, कुछ लोग होते हैं ना, मतलब बचपन से ही आपको पता है कि, वे बस एक चाइल्ड प्रोडिजी होते हैं. जैसे एक बार डकोटा फैनिंग आई थीं हॉलीवुड में. मुझे लगता है, सारा, यह इस बात का प्रमाण है कि आपने हजारों कैंडिडेट को हराकर यह रोल हासिल किया है. और ऐसा लगता है जैसे आप इसके लिए ही पैदा हुई थीं.”
Add as Preferred Source on Google

रणवीर सिंह ने आगे कहा, “ऐसा लगता है जैसे उन्होंने 50 फिल्में कर ली हैं. वह एक पर्सन और कलाकार के तौर पर बहुत मैच्योर हैं. आप उन बेहतरीन एक्ट्रेसेज में से एक हैं जिनके साथ मैंने स्क्रीन शेयर की है. आप मुझे बेहतर दिखाती हैं और इसके लिए मेरा दिल से धन्यवाद. मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि यह आपकी पहली फिल्म है.”

रणवीर सिंह ने आगे कहा, “जाहिर है, आप जानते हैं, कोई जिसे मैं बहुत प्यार और सम्मान करता हूं, मणि रत्नम सर, आपने उनकी फिल्मों में भी एक्टिंग की है, और आपने अपनी क्षमता दिखाई है और यह वह जगह है जहां दुनिया आपको बड़े मंच पर देखेगी. मैं वास्तव में बहुत खुश हूं और मैं आप पर बहुत गर्व करता हूं. धन्यवाद, सारा.”

सारा अर्जुन का जन्म 18 जून 2005 को हुआ था, ने अपने करियर की शुरुआत एक बच्चे के रूप में विज्ञापनों में की थी, और पांच साल की उम्र तक उन्होंने 100 से अधिक टीवी विज्ञापनों में काम किया था. सारा ने अपनी पहली फिल्म ‘देइवा थिरुमगल’ (2011) से पॉपुलैरिटी हासिल की.

सारा अर्जुन ने तमिल फिल्म ‘देइवा थिरुमगल’ में उन्होंने चियान विक्रम के साथ काम किया था. सिर्फ छह साल की उम्र में, उन्होंने एक विशेष जरूरतों वाले व्यक्ति की बेटी नीला की भूमिका निभाई, जिसने दर्शकों और आलोचकों को प्रभावित किया. इसके बाद उन्होंने हिंदी, मलयालम और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया.

सारा अर्जुन ने ‘एक थी डायन’, ‘404’, ‘जज्बा’ और ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. इसके अलावा ‘सैवम’, ‘सिलु करुपट्टी’ और मणिरत्नम की एपिक फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन: 1-2’ जैसी तमिल फिल्मों भी अहम रोल निभाया. जहां उन्होंने ऐश्वर्या राय के किरदार के युवा संस्करण की भूमिका निभाई
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 18, 2025, 21:46 IST
homeentertainment
‘तुमने मेरा लुक…’, रणवीर सिंह ने 20 साल छोटी सारा अर्जुन को बताया ‘प्रोडिजी’



