Ranveer Singh Deepika Padukone Liplock Kiss Actor praised her wife

रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण के साथ एक तस्वीर शेयर की और फिल्म ‘गहरियां’ में उनके परफॉर्मेंस की सराहना की. रणवीर ने ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में रणवीर-दीपिका को लिपलॉक किस (Ranveer Singh Deepika Padukone Kiss) करते हुए देखा जा सकता है. तस्वीर में देख सकते हैं कि रणवीर शर्टलेस हैं, वहीं दीपिका सफेद रंग की ढीली शर्ट पहने नजर आईं. उनके बैकग्राउंड समुद्र दिख रहा है. रणवीर ने गहराइयां में दीपिका की परफॉर्मेंस को दिल छू लेने वाला बताया है.
रणवीर सिंह (Ranveer Singh Photos) ने तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि दीपिका ने ‘एक मास्टरक्लास परफॉर्मेंस दी’ दिया. उन्होंने लिखा, “डूबे … हां डूबे … एक दूजे में यहां … टूर डी फोर्स, ट्रांसेडेंट, सुपरलेटिव और सबलाइम! क्या बेहतरीन मास्टरक्लास परफॉर्मेंस है, बेबी! इतनी उम्दा, बारीक और दिल को छू लेने वाली अदाकाारी! .. बेस्ट परफॉर्मेंस! तुमने मुझे बहुत गौरवान्वित किया!”

रणवीर सिंह ने शेयर की फोटो (फोटो साभारः Instagram @ranveersingh)
इससे पहले, रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने दीपिका के साथ एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें दोनों गहराइयां के रोमांटिक गाने पर ‘बेकाबू (Bekaboo)’ होते दिखाई दे रहे हैं. रणवीर सिंह का ये वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है, जिसपर लोग जबरदस्त कॉमेंट कर रहे हैं. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर तस्वीरों के साथ वीडियो शेयर करते हैं.
रणवीर सिंह और दीपिका ने ‘बेकाबू’ पर किया डांस
रणवीर सिंह ने एक दिन पहले एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में वह अपनी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ गाड़ी में नजर आ रहे हैं. रणवीर सिंह के इस वीडियो पर लोग खूब कॉमेंट कर रहे हैं. वीडियो में दोनों की मस्ती कुछ लोगों को पसंद आ रही हैं तो कुछ इसे नशे की हालत बता रहे हैं. दीपिका-रणवीर के फैंस दोनों की मस्ती को कपल गोल्स बता रहे हैं. एक सूजर ने लिखा- ‘लव-लव एंड ओनली लव’, एक अन्य ने लिखा- ‘आई लव दिस’. एक अन्य ने लिखा- ‘नजर न लगे’.
‘गहराइयां’ ओटीटी पर हुई रिलीज
‘गहराइयां’ आज अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण के अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और धैर्य करवा भी हैं. पहले सिद्धांत दीपिका की बहन अनन्या पांडे को लेकर कमिटेड नजर आते हैं, लेकिन देखते ही देखते सारी केमिस्ट्री बदल जाती है और दीपिका-सिद्धांत एक-दूसरे के बेहद करीब आ जाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Deepika padukone, Ranveer Singh