गोल्ड तस्करी मामले में रान्या राव के पति जतिन हुकेरी को कोर्ट से राहत.

Last Updated:March 18, 2025, 09:29 IST
मुंबई में गोल्ड तस्करी मामले में गिरफ्तार एक्ट्रेस रान्या राव के पति जतिन हुकेरी ने कोर्ट में गिरफ्तारी से बचने की याचिका दायर की. उनके वकील ने कोर्ट में दावा किया कि जतिन और रान्या ने नवंबर में शादी की और दिसं…और पढ़ें
रान्या राव के पति को गिरफ्तारी का डर.
हाइलाइट्स
जतिन हुकेरी को कर्नाटक हाई कोर्ट से राहत मिली.अगली सुनवाई तक हुकेरी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी.DRI अगले सोमवार को अपनी आपत्ति दाखिल करेगा.
मुंबई. गोल्ड तस्करी मामले में गिरफ्तार एक्ट्रेस रान्या राव के पति जतिन हुकेरी ने एक कोर्ट में एक याचिका दायर की. इस याचिका में उन्होंने अपील की थी कि इस मामले में उन्हें गिरफ्तार न किया जाए. उन्होंने कोर्ट में दावा किया कि रान्या ने उनकी शादी पिछले साल नवंबर में हुई थी और दिसंबर में अनौपचारिक तौर पर दोनों अलग हो गए थे. पिछले मंगलवार को कर्नाटक हाई कोर्ट ने अगली सुनवाई तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई न करने का आदेश दिया.
जतिन हुकेरी के वकील प्रभुलिंग नवदगी ने कोर्ट में कहा कि उनके मुवक्किल ने नवंबर में रान्या राव से शादी की थी, लेकिन दिसंबर से ही कुछ समस्याओं के कारण वे अनौपचारिक रूप से अलग हो गए थे. इस बीच, राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के वकील मधु राव ने कहा कि वे अगले सोमवार को अपनी आपत्ति दाखिल करेंगे.
कर्नाटक हाईकोर्ट ने अपने पहले के आदेश- 24 मार्च तक हुकेरी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी, को बरकरार रखते हुए कहा कि अगली सुनवाई सोमवार, जब DRI अपनी आपत्ति दाखिल करेगा. कर्नाटक हाई कोर्ट ने 11 मार्च को आदेश दिया था कि हुकेरी के खिलाफ कोई कार्रवाई न की जाए. जतिन ने कोर्ट में याचिका दायर की थी. इस याचिका में उन्हें रान्या राव के साथ संबंध के कारण हिरासत में लिए जाने का डर था.
जतिन हुकेरी तब सुर्खियों में आए जब रान्या राव के पिता, आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव ने दावा किया कि उनकी बेटी शादी के बाद से परिवार से दूर हो गई थी. कर्नाटक राज्य पुलिस हाउसिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक ने यह आरोप तब लगाया जब रान्या राव को गिरफ्तार किया गया और उनके डीजीपी-रैंक अधिकारी के साथ संबंध सार्वजनिक हो गए. बता दें, रान्या राव को 3 मार्च को दुबई से सोना तस्करी करते पकड़ा गया था.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
March 18, 2025, 09:29 IST
homeentertainment
नवंबर में शादी, दिसंबर में सेपरेशन, एक्ट्रेस को हुई जेल, कोर्ट में पति का बयान