एक महीने तक लगातार किया रेप, बार-बार बदल रहे थे ठिकाना, जहां ले गए वहां नोचा
आज के समय में लड़कियां कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं. किसकी नियत कब बिगड़ जाए और वो सामने वाले को अपना शिकार बना ले, कहा नहीं जा सकता. अब तो घरवालों और परिचितों पर भी यकीन करना मुश्किल हो गया है. ऐसे में अगर कोई अंजान थोड़े ही समय के परिचय में कुछ ज्यादा अपनापन दिखाने लगे तो ये खतरे की घंटी को सकती है. इस घंटी को भरतपुर की रहने वाली एक युवती सुन नहीं पाई और उसकी जिंदगी तबाह हो गई.
भरतपुर में एक महीने वाले गायब हुई युवती की किडनैपिंग का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. युवती एक महीने से गायब थी. महीनेभर बाद युवती के भाई को अनजान नंबर से कॉल आया, जिसमें युवती ने ही अपना पता भाई को बताया. पता चला कि घर के पास ही क्लिनिक चलाने वाले प्रशांत कोली नाम के युवक ने युवती का किडनैप किया था और उसे अलग-अलग जगहों पर ले जाकर उसके साथ रेप कर रहा था.
क्राइम में शामिल कई साथीयुवती की जान-पहचान प्रशांत से इलाज के दौरान हुई. तबियत बिगड़ने पर वो एक बार उसके क्लिनिक गई थी. वहां इलाज के बाद दोनों की दोस्ती हो गई. एक महीने पहले प्रशांत ने युवती को बहाने से क्लिनिक बुलाया था. वहां पहले से कई लोग मौजूद थे. सबने युवती का किडनैप किया और उसे आगरा लेकर चले गए.
बार-बार हुआ रेपभरतपुर से युवती को आगरा के रुनकता गांव ले जाया गया. वहां दो हफ्ते तक आरोपियों में युवती के साथ बारी-बारी से रेप किया. इसके बाद उसे मांगरैन लाया गया, जहां पंद्रह दिन तक युवती को रखा गया. एक आरोपी के पास से मोबाइल चुरा कर किसी तरह लड़की ने अपने भाई को कॉल किया और सारी बात बताई. भाई ने तुरंत पुलिस को सारी जानकारी दी जिसके बाद कार्यवाई करते हुए पुलिस ने प्रशांत सहित अन्य आरोपियों को अरेस्ट कर लिया.
FIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 14:27 IST