रैपिड एक्शन फोर्स झुंझुनू पहुंची, उपद्रवियों पर नजर, 28 जुलाई तक संवेदनशील इलाकों में करेगी मार्च
झुंझुनूं. रैपिड एक्शन फोर्स(आरएएफ) की प्लाटून झुंझुनूं पहुंची है. टीम 28 जुलाई तक यहां रहेगी. इस दौरान वो जिले के कई थाना इलाकों में पैदल मार्च करेगी और संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों की जानकारी जुटाएगी. वो कई इलाकों में पैदल मार्च भी करेगी.
इससे पहले टीम ने कमांडेंट दिलीप कुमार जैन और सहायक कमांडेंट सोनिया ने कोतवाली थाने का दौरा किया. यहां उन्होंने सिटी सीओ वीरेन्द्र कुमार और कोतवाल पवन कुमार चौबे से मिलकर शहर के संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्र में अभ्यास किया. प्लाटून ने शहर के मुख्य बाजारों एवं सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया.
संवेदनशील इलाकों और उपद्रवियों पर नजरसहायक कमांडेंट सोनिया ने बताया परिचित अभ्यास के दौरान इलाके की जनसंख्या, सामुदायिक दृष्टि से संवेदनशील जगहों और विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा और उपद्रवियों की सूची तैयार की जाएगी. ताकि भविष्य में किसी प्रकार का कोई सांप्रदायिक तनाव और दंगा की स्थिति या प्राकृतिक आपदा होने पर कारगर ढंग से उस पर नियंत्रण एवं कार्रवाई की जा सके.
28 जुलाई तक पड़ावआरएएफ का मकसद ऐसे क्षेत्रों का निरीक्षण करना है जहां आपदा, दंगा, सांप्रदायिक तनाव की आशंका रहती है. ताकि समय पर हालात से निपटा जा सके. टीम 28 जुलाई तक जिले के कई थाना इलाकों में पैदल मार्च करेगी और जानकारी जुटाएगी.
FIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 19:40 IST