Rajasthan

दिल्ली से अलवर सिर्फ डेढ़ घंटे में, 160 KM की रफ्तार से दौड़ेगी रैपिड ट्रेन, ये रहेगा पूरा रूट, जानें सबकुछ – alwar to delhi in just 90 Minutes Rapid metro corridor will be built by NCRTC train will run at 160 kmph speed check route map stations dpr status

अलवर. अलवर से दिल्ली का सफर सिर्फ 90 मिनट में पूरा होगा. दिल्ली से अलवर के बीच मेट्रो कॉरिडोर को लेकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम यानी एनसीआरटीसी ने प्रक्रिया तेज कर दी है. दो से तीन साल में मेट्रो कॉरिडोर बनकर तैयार होगा. मेट्रो कॉरिडोर बनने के बाद 160 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से ट्रेन दौड़ेगी और अलवर से दिल्ली का सुहाना सफर सिर्फ 90 मिनट में पूरा हो जाएगा. गुरुग्राम साइबर सिटी में हीरो होंडा चौक मेट्रो कॉरिडोर से जुड़ेगा. अलवर-दिल्ली के बीच चलने वाली रैपिड ट्रेन के लिए मेट्रो कॉरिडोर रूट में करीब एक दर्जन स्टेशन बनाए जाएंगे. मेट्रो कॉरिडोर का पूरा रूट अलवर से खैरथल, एसएनबी, बावल, रेवाड़ी, धारूहेड़ा डिपो, खेड़की दौला, राजीव चैक, इफको चैक, मुनिरका, आईएनए और सराय काले खां और नई दिल्ली मेट्रो के बीच रहेगा. रैपिड ट्रेन के चलने के बाद, दिल्ली-अलवर के बीच अप डाउन करने वाले लोगों को राहत मिलेगी.

अलवर-दिल्ली के बीच प्रस्तावित मेट्रो कॉरिडोर को लेकर एनसीआरटीसी ने कवायद शुरू कर दी है. उम्मीद है कि आगामी 2-3 साल में यह मेट्रो कॉरिडोर बनकर तैयार हो जाएगा. कॉरिडोर में 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से रैपिड ट्रेन दौड़ेगी. 37,000 करोड़ की अनुमानित लागत वाले इस कॉरोडोर की लंबाई 199 किमी होगी. काम 3 चरणों में पूरा होगा.

इस संबंध में एनसीआरटीसी सीपीआरओ पुनीत वत्स का कहना है, ‘दिल्ली-अलवर मेट्रो कॉरिडोर की डीपीआर केंद्र सरकार के पास विचाराधीन है. मंजूरी मिलते ही काम शुरू किया जाएगा.’

पहले चरण में दिल्ली-एसएनबी 106 किमी पर काम होगा. इसके बाद दूसरे चरण में एसएनबी से सोतानाला 35 किमी पर काम किया जाएग. तीसरे चरण में एसएनबी से अलवर को जोड़ा जाएगा, इसकी लंबाई 58 किमी होगी.

Tags: Alwar News, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : October 15, 2024, 17:06 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj